Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में होगा Snapdragon 778G+ प्रोसेसर, जानें कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स

अपकमिंग Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

Join Us icon
Nothing Phone 1 Specs

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन 12 जुलाई को लॉन्च होना है। लॉन्च से पहले नथिंग के फाउंडर कार्ल पेई ने कंफर्म कर दिया है कि Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही टिपस्टर अभिषेक यादव ने अपकमिंग Nothing Phone (1) स्मार्टफोन की कुछ और स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन शेयर किए हैं। Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा और इस फोन में 120Hz OLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। लीक रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि Nothing OS में Bespoke विजिट होगा जो Android 12 पर आधारित होगा। यहां हम आपको Nothing Phone (1) स्मार्टफोन के लीक स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी मिल रही है।

Nothing Phone (1) लीक स्पेसिफिकेशन्स

Nothing ब्रांड के पहले स्मार्टफोन का फ्रंट और बैक डिजाइन सामने आ चुका है। इस फोन की डिस्प्ले के चारों ओर एक जैसे बैजल दिए जाएंगे। इसके साथ ही फोन के लेफ्ट कॉर्नर में पंच होल कटआउट दिया जाएगा। अपकमिंग Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में 6.55-इंच का OLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। नथिंग के इस फोन में 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा, जो Corning Gorilla Glass की प्रोटेक्शन के साथ आएगा।

nothing-phone-1

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। नथिंग ब्रांड के इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा, जिसका अपर्चर f/1.8 होगा, जो कि 60fps पर 4k वीडियो शूट करेगा। इसके साथ ही फोन में सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल वाला होगा जिसका फील्ड ऑफ व्यू 114 डिग्री है। यह भी पढ़ें : 108MP कैमरा वाला शाओमी का जबरदस्त फोन सिर्फ 15,999 रुपये में खरीदें, डिटेल में जानें ऑफर

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो फोन में फ्लैट ऐज डिजाइन और मैटल चैसिस दिए जाएंगे, जो कि एल्यूमिनियम के बने हैं। इसके साथ ही नथिंग का यह फोन ट्रांसपेरेंट डिजाइन लेंग्वेज और ग्लास बैक पैनल के साथ आएगा। अपकमिंग Nothing स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित Nothing OS पर रन करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here