Nokia कर रहा बड़े धमाके की तैयारी, दमदार 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन Nokia N73 लॉन्च कर मार्केट में मचाएगा तहलका

अपकमिंग Nokia N73 स्मार्टफोन के रियर पैनल में 5 कैमरा सेंसर और 2 LED फ्लैश दिए जाएंगे।

Join Us icon
Nokia N73 smartphone with 200MP camera will be launched soon.

Nokia जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। नोकिया का यह स्मार्टफोन Nokia N73 के नाम से मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। Nokia का N73 फोन 2006 के दौरान काफी लोकप्रिय था। अब कंपनी एक बार फिर से इस स्मार्टफोन को नए अवतार में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। 2000 से पहले नोकिया दुनिया का नंबर वन मोबाइल फोन निर्माता था। एंड्रॉयड और आईओएस के आने के बाद से नोकिया स्मार्टफ़ोन के मामले में काफ़ी पिछड़ गया था। अब कंपनी एक बार फिर से दमदार फ़ीचर वाले स्मार्टफ़ोन लॉन्च पर फ़ोकस कर रही है। नोकिया ने पिछले कुछ समय में फ़ीचर फ़ोन, बजट फ़ोन और प्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लॉन्च किए हैं।

नोकिया को लेकर चीन से खबर आई है कि कंपनी इन दिनों Nokia N73 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। नोकिया का अपकमिंग स्मार्टफोन दमदार कैमरा फीचर के साथ पेश किया जाएगा। नोकिया N73 स्मार्टफोन को कंपनी पहले 2006 में सिम्बियन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश कर चुकी है। अब कंपनी इस स्मार्टफोन को नए अवतार में एंड्रॉयड के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है।

Nokia N73 में होगा 200MP का कैमरा

Nokia N73 smartphone with 200MP camera will be launched soon.

CNMO की रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia N73 स्मार्टफोन पर कंपनी काम कर रही है। नोकिया के अपकमिंग स्मार्टफोन का रेंडर भी सामने आया है। अपकमिंग Nokia N73 स्मार्टफोन के रियर पैनल में 5 कैमरा सेंसर और 2 LED फ्लैश दिए जाएंगे। पांच कैमरा सेंसर वाले ज्यादा स्मार्टफोन मार्केट में नहीं हैं। इससे पहले नोकिया ने ही पैंटा कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था। नोकिया के इस स्मार्टफोन का कैमरा मॉड्यूल किसी चाकू तरह दिखता है, जिसमें पांच कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह भी पढ़ें : iQOO Neo 6 SE 5G स्मार्टफोन Snapdragon 870 प्रोसेसर और 64MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Nokia N73 स्मार्टफोन में 200MP का सेंसर होगा, जो कि सैमसंग का सेंसर है। नोकिया के फोन का यह सेंसर Samsung ISOCELL HP1, है जो कि सितंबर 2021 है। मोटोरोला 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन 2022 के दूसरे हाफ में लॉन्च कर सकता है। वहीं सैमसंग 200MP का फोन 2023 में लॉन्च हो सकता है। यह भी पढ़ें : Vivo Y75 4G स्मार्टफोन भारत में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो : TATA AVINYA के फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here