सस्ते फोन Nokia G310 5G और Nokia C210 हुए लॉन्च, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Nokia G310 5G
Highlights

  • नए 5जी फोन में नॉर्डिक डिजाइन की पेशकश है।
  • इसमें ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर लगा है।
  • Nokia C210 स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है।

HMD ग्लोबल ने बजट रेंज में Nokia G310 5G और Nokia C210 स्मार्टफोन को यूएस मार्केट में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि नए 5जी फोन में नॉर्डिक डिजाइन की पेशकश है जिसकी मदद से खुद से रिपेयर करने की सुविधा मिल जाती है। इसके साथ दोनों डिवाइस में यूजर्स को बढ़िया स्पेसिफिकेशंस भी मिल रहे हैं। आइए, आगे मोबाइल्स की पूरी डिटेल विस्तार से जानते हैं।

Nokia G310 5G और Nokia C210 कीमत

  • Nokia G310 5G की कीमत 186 डॉलर यानी लगभग 15 हजार रुपये से शुरू होती है। यह फोन आने वाले 24 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
  • Nokia C210 की बात करें तो यह 109 डॉलर यानी लगभग 9,000 रुपये का है। इसे 14 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Nokia C210

Nokia G310 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Nokia G310 5G में 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 720 x 1612 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर लगा हुआ है। इसके साथं एड्रेनो 619 जीपीयू मिल जाता है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में 4 जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट मिलता है। जिसकी मदद से 1 टीबी स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरा: यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा लेंस, 2 एमपी का डेप्थ और 2 एमपी मैक्रो कैमरा लेंस एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा लेंस लगाया गया है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में डिवाइस में 20W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है।
  • ओएस: यह फोन एंड्रॉइड 13 पर रन करता है।
  • अन्य: इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, धूल और पानी से बचाव के लिए IP52 रेटिंग, डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 जैसी सुविधाएं हैं।
  • वजन और डायमेंशन: फोन 165.0 x 75. 8 x 8.55 मिमी और 193.8 ग्राम का है।

Nokia C210 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Nokia C210 में 6.3 इंच का एचडी+ वाटर ड्राप नॉच एचडी डिस्प्ले है। इस पर 720 x 1560 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है।
  • प्रोसेसर: स्मार्टफोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 जीपीयू लगाया गया है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में 3 जीबी रैम +32 जीबी स्टोरेज के साथ माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी है। जिसकी मदद से 512जीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरा: इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 13MP का प्राइमरी और 2MP का डेप्थ कैमरा लेंस LED फ्लैश के साथ मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: मोबाइल में 10W चार्जिंग के साथ 3000mAh की बैटरी दी गई है।
  • ओएस: यह फोन भी एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड रखा गया है।
  • अन्य: डिवाइस साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP52 रेटिंग, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 जैसे कई फीचर्स से लैस है।
  • वजन और डायमेंशन: इस फोन का डायमेंशन 159.5×73.9×8.6 मिमी और वज़न 167.8 ग्राम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here