नोकिया 1 की फोटोज़ आई सामनें, गूगल कर रहा है इस फोन को डिजाईन

Join Us icon

पिछले माह जानकारी सामनें आई थी कि नोकिया ब्रांड गूगल एंडरॉयड प्रोग्राम के तहत गूगल के साथ मिलकर एंडरॉयड गो आधारित स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है। उस वक्त कहा गया था कि यह फोन साल 2018 की पहली तिमाही में पेश किया जा सकता है। वहीं अब नोकिया और गूगल द्वारा बनाए जा रहे इस स्मार्टफोन की तस्वीरें भी सामनें आ गई है।

चीनी वेबसाइट पर नोकिया के इस आगामी एंडरॉयड गो आधारित स्मार्टफोन ‘नोकिया 1’ की फोटोज़ शेयर की गई है। इस तस्वीरों से न सिर्फ फोन के डिज़ाइन का खुलासा हुआ है बल्कि लीक के माध्यम से फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी सामनें आई है। फोटोज़ में फोन का बैक पैनल दिखाया गया है जो प्लास्टिक का प्रतीत होता है।

Pic - Nokia 2
Pic – Nokia 2

फोन के बैक पैनल पर कैमरा सेटअप दिखाया गया है, जिसमें एक रियर कैमरा और एक एलईडी फ्लैश शामिल है। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे नोकिया ब्रांड का लोगो दिया गया है। देखनें में काफी ​हद तक यह फोन नोकिया 2 जैसा है। माना जा रहा है कि फोन की डिसप्ले 5 इंच या इससे ज्यादा की होगी और इसका स्क्रीन रेज्ल्यूशन 1280×720 पिक्सल का होगा।

नोकिया 1 की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार फोन में 1 जीबी रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। यह फोन एंडरॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर चलेगा तथा इसमें फाइल्स गो, गूगल मैप्स गो और यूट्यूब गो जैसे ऐप इनबिल्ट होंगे। नोकिया 1 6,000 रुपये तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

5,000एमएएच बैटरी वाले माइक्रोमैक्स भारत 5 प्लस की सेल हुई शुरू, कीमत सिर्फ 6,999 रुपये

गौरतलब है कि टेक जगत में चर्चा है कि हुआवई और लावा कंपनी भी एंडरॉयड गो आधारित स्मार्टफोन पर काम कर रही है और जल्द ही इन्हें बाजार में पेश करेगी। वहीं दूसरी ओर मीडियाटेक भी सस्ते स्मार्टफोन्स के लिए एंडरॉयड गो सपोर्ट वाले चिपसेट लाए जाने की घोषणा कर चुकी है। आपको बता दें कि कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि नोकिया 1 को गूगल द्वारा ही डिजाईन किया जा रहा है।