18 साल से कम उम्र वाले को अब नहीं मिलेगा Mobile SIM card, जानें और क्या कहता है सरकारी नियम

Join Us icon
5 points to follow when buying new sim card

Airtel, Jio, Vi और BSNL इंडिया में मुख्य तौर पर ये चार टेलीकॉम ऑपरेटर ही एक्टिव है तथा देश की करोड़ों आबादी इन कंपनियों के मोबाइल नंबर चलाती है। हर दिन सैकड़ों की तादाद में नए SIM card इश्यू होते हैं तथा नए मोबाइल नंबर चालू किए जाते हैं। अपने यूजर्स की सुविधा के लिए ये दूरसंचार कंपनियां कम से कम डाक्यूमेंटेशन प्रोसेस में सिम कार्ड बेचने का प्रयास करती है, जिससे अपना यूजर बेस यानी उपभोक्ता आधार बढ़ाया जा सके। लेकिन भारत सरकार की ओर से सिम कार्ड के नियमों में बदलाव कर दिया गया है। नए नियम के तहत 18 साल से कम उम्र के कस्टमर्स को नई सिम नहीं बेची जा सकती है।

simcards

SIM card के नियमों में फेरबदल के बाद कई लोगों के लिए जहां नई सिम लेना आसान हो चुका है वहीं कुछ कस्टमर्स के लिए नया सिम कार्ड पाना अब मुश्किल काम बन गया है। इन नियमों में सबसे बड़ी अपडेट यही हुई है कि भारत में 18 साल से कम आयु के मोबाइल यूजर अब अपने लिए किसी भी कंपनी का कोई सिम कार्ड खरीद नहीं सकेंगे। रिलायंस जिओ, एयरटेल, वोडफोन आइडिया व बीएसएनएल कोई भी कंपनी 18 साल से कम उम्र के कस्टमर्स को सिम कार्ड नहीं बेच सकती है।

इन यूजर्स को नहीं मिलेगी नई SIM

सितंबर 2021 को कैबिनेट द्वारा अप्रूव्ड टेलीकॉम रिफॉर्म्स के ​हिसाब से DoT यानि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के नियमें इन तीन हालातों में कस्टमर्स को नया सिम कार्ड देने की मनाही है :

1. टेलीकॉम डिपार्टमेंट के अनुसार कोई भी कंपनी 18 साल से कम उम्र के यूजर्स को नई सिम नहीं देगी।
2. नियमों के मुताबिक दिमागी रूप से बीमार या मानसिक अस्थिर व्यक्ति को भी नया सिम कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
3. Aadhaar based e-KYC न कराने वालों को भी नई सिम इश्यू नहीं की जाएगी।

5 points to follow when buying new sim card

Online SIM Apply

सरकार ने सिम कार्ड जारी करने के नियमों में बदलाव करते हुए एक ओर जहां 18 वर्ष से आयु के लोगों को थोड़ी परेशानी में डाला है। वहीं दूसरी ओर 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए नया सिम कार्ड खरीदने की प्रक्रिया और भी आसान कर दी गई है। नए नियमों के तहत कोई भी भारतीय नागरिक अपने घर बैठे-बैठे ही ऑनलाइन तरीके से नया सिम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकती है। Online SIM Apply के बाद वह SIM Card भी घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

5 points to follow when buying new sim card

Aadhaar based e-KYC नई सिम के लिए जरूरी

नया सिम कार्ड पाना अब जहां आम जनता के लिए आसान हो गया है वहीं इस प्रक्रिया के लिए किसी मोबाइल शॉप या रिटेल स्टोर के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं है। New Mobile Connection यानी नई सिम लेने के लिए UIDAI की Aadhaar बेस्ड e-KYC सर्विस से होकर गुज़रना पड़ेगा। इस प्रोसेस में मोबाइल यूजर को 1 रुपया शुल्क चुकाना होगा और उसके अलावा किसी भी तरह की फोटो या आईडी दुकानों पर जमा नहीं करवानी पड़ेगी। डिजीलॉकर में स्टोर कोई भी डॉक्यूमेंट इस केवाईसी में काम आ जाएगा तथा काम ऑनलाइन तरीके से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here