Netflix यूजर्स के लिए बुरी खबर, इस काम के लिए देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे, जानें क्या है पूरा मामला

Join Us icon
netlfix subscription plans india price benifits

Netflix Password: पॉपुलर ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix पासवर्ड किसी से शेयर करना एक आम बात है। अक्सर हम अपने दोस्तों या करीबियों के साथ अपना पासवर्ड शेयर कर लेते हैं। लेकिन, अब Netflix पर ऐसा करने के लिए आपको एडिशनल चार्ज देना पड़ेगा। नेटफ्लिक्स ने साफ कर दिया है कि वह 2023 से अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड शेयर करने वाले यूजर्स से एक्स्ट्रा पैसे वसूल करेगी। दरअसल, स्ट्रीमिंग दिग्गज को रेवेन्यू के मामले में भारी नुकसान हुआ है और इसकी सब्सक्रिप्शन काउंट में बड़ी गिरावट देखी गई है। नेटफ्लिक्स ने बताया कि पासवर्ड शेयर करना इसकी स्लो ग्रोथ के कारणों में से एक है।

बता दें कि नेटफ्लिक्स ने एक नए फीचर, नेटफ्लिक्स प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर (Netflix Profile Transfer Feature) का अनाउन्समेंट किया है। इस फीचर की मदद से ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पासवर्ड शेयरिंग को कंट्रोल करने की उम्मीद की जा रही है। वहीं, 2023 से इस नए नियम को जारी कर दिया जाएगा और इसके तहत पासवर्ड शेयर करने के लिए एक सब-अकाउंट क्रीएट करना होगा, जिसके लिए अलग से पैसे देने होंगे। इसे भी पढ़ें: Netflix Upcoming Series: तब्बू की ‘खुफिया’ से Rana Daggubati की ‘राणा नायडू’ तक आ रही हैं ये Movies और Web Series

netlfix subscription plans india price benifits

वहीं, नटफ्लिक्स ने जानकारी दी है कि हम प्रोफाइल ट्रांसफर लॉन्च किया है। यह एक ऐसा फीचर होगा जो आपके अकाउंट का उपयोग करने वाले लोगों को एक प्रोफ़ाइल ट्रांसफर करने देती है। यह सुविधा 18 अक्टूबर से दुनिया भर के सभी मौजूदा सदस्यों के लिए शुरू कर दी गई है।

Netflix Password Sharing Soon Cost You Extra

गौरतलब है कि कंपनी ने अभी इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि पासवर्ड शेयर करने पर कितना चार्ज लगेगा। लेकिन रिपोर्ट्स और सूत्रों के हिसाब से पासवर्ड शेयरिंग की कीमत $3-$4 (लगभग 250-330 रुपये के बीच) के बीच हो सकती है। अभी यह नहीं बताया गया है कि भारत में इसकी कीमत कितनी होगी और कब तक इस फीचर को जारी किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Netflix सब्सक्रिप्शन को कैंसल करना है आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस

Netflix India plans

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता प्लान अब केवल 149 रुपये प्रति माह में मिलता है। वहीं, प्रीमियम प्लान अब 799 रुपये से घटकर 649 रुपये प्रति माह में लिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here