मुड़ने वाला फोन Tecno Phantom V Flip हुआ लॉन्च, बिल्कुल बजट में पड़ेगा प्राइस

Join Us icon

मुड़ने वाले मोबाइल यानी फोल्डबेल स्मार्टफोंस की लिस्ट में आज एक और नया नाम जुड़ गया है। टेक ब्रांड टेक्नो की ओर से Tecno Phantom V Flip 5G फोन लॉन्च कर दिया गया है। लुक, डिजाइन और फोल्ड मैकेनिज्म में यह फोन काफी हद तक Samsung Galaxy Z Flip 5 और OPPO Find N3 Flip जैसा है। लेटेस्ट टेक्नो फैंटम वी फ्लिप प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Tecno Phantom V Flip की डिस्प्ले

  • 6.9″ FHD+ AMOLED display
  • 1.32″ AMOLED Cover Screen

यह फोन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1080 x 2460 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह फुलएचडी+ डिस्प्ले एलटीपीओ एमोलेड पैनल पर बनी है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1000निट्स ब्राइटनेस मिलती है। वहीं फोन की बाहरी ओर 1.32 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है जो राउंड शेप में है। कवर स्क्रीन का यह डिजाइन अभी तक लॉन्च हुए 5जी फोल्ड फोंस से काफी अलग है।

Tecno Phantom V Flip की फोटोज़:

Tecno Phantom V Flip की स्पेसिफिकेशन्स

  • MediaTek Dimensity 8050
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 64MP + 13MP Back Camera
  • 32MP Front Camera
  • 45W fast charging
  • 4,000mAh battery

सेल्फी कैमरा : टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी फोन में 32 मेगापिक्सल का डुअल-फ्लैश ऑटो फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। बता दें कि अभी तक किसी भी फ्लिप फोन में इतनी ज्यादा मेगापिक्सल क्षमता वाला सेल्फी सेंसर नहीं मिला है।

बैक कैमरा : फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो पीडीएएफ फीचर भी सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर : Phantom V Flip 5G एंडरॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो हाईओएस 13.5 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है जो 3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी फोन में 4,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए मोबाइल 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

कनेक्टिविटी: नया फैंटम वी फ्लिप 14 5जी बैंड्स सपोर्ट करता है। इस फोन में ब्लूटूथ 5.3 और वाईफाई जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Tecno Phantom V Flip प्राइस व सेल

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी फोन को कंपनी की इंडियन वेबसाइट पर लाइव कर दिया है। यहां फोन का प्रोडक्ट पेज बनाकर बता दिया गया है कि यह मोबाइल आने वाली 1 अक्टूबर को भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यह फोन की अर्ली बर्ड सेल होगी जो शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस दौरान Tecno Phantom V Flip प्राइस 49,999 रुपये होगा तथा फोन को Mystic Down और Iconic Black कलर में खरीदा जा सकेगा। गौरतलब है कि अर्ली बर्ड सेल के बाद फोन की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here