25 जुलाई को मोटोरोला लॉन्च करेगी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन

Join Us icon

लेनोवो अधिकृत मोटोरोला इस 12 जुलाई को भारत में अपना ई4 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। वहीं आज कंपनी ने एक और ईवेंट को लेकर जानकारी शेयर की है। मोटोरोला की ओर से बताया गया है कि कंपनी आगामी 25 जुलाई को न्यूयार्क में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और ईवेंट के माध्यम से वह अपना नया फ्लैगशिप फोन पेश करेगी।

5,000 एमएएच बैटरी से लैस 10 दमदार फोन, सभी एक से बढ़कर एक

मोटोरोला की ओर से ईवेंट की तारीख तो बताई गई है लेकिन 25 जुलाई को कंपनी कौन सा डिवाईस प्रस्तुत करेगी इसपर से पर्दा नहीं उठाया गया है। माना जा रहा है कि इस ईवेंट के मंच से कंपनी मोटो एक्स4 स्मार्टफोन को पेश करेगी। वहीं कुछ टेक एक्सपर्ट्स का यह कहना है कि इस दिन मोटो ज़ेड2 और मोटो ज़ेड2 फोर्स भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

moto-x4

मोटोरोला के इस ईवेंट इन्वाईट की जीफ में हैशटैग के साथ ‘हैलो मोटो वर्ल्ड’ लिखा हुआ है तथा साथ ही ईवेंट के इंतजार को और ​भी क्रिस्पी करते हुए ‘यू वोंट वान्ट टू मिस दिस’ भी लिखा है। बहरहाल मोटोरोला के इस वैश्विक लॉन्च ईवेंट के कुछ समय बाद कंपनी भारत में भी अपना ​डिवाईस लॉन्च कर सकती है।

20-मेगापिक्सल डुअल सेल्फी कैमरे के साथ वीवो ने उतारे दो सेल्फी फोन

मोटो एक्स4 की बात करें तो लीक के अनुसार 5.2-इंच की फुलएचडी स्क्रीन के साथ मेटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया जाएगा। फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की मैमोरी हो सकती है तथा यह स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर रन करेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा तथा 8-मेगापिक्सल व 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वहीं पानी व धूल अवरोधक होने के साथ ही इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।