Motorola razr 50 और razr 50 ultra फ्लिप फोंस हुए चीन में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
motorola-razr-50-and-razr-50-ultra-launched-in-china-price-specifications

मोटोरोला ने अपने दो फ्लिप स्मार्टफोन को होम मार्केट चीन में एंट्री दे दी है। यह Motorola razr 50 और Motorola razr 50 Ultra नाम से लॉन्च हुए हैं। मोबाइल्स में यूजर्स 6.9 इंच बड़ा फोल्डेबल LTPO pOLED डिस्प्ले, 165hz तक रिफ्रेश रेट, 12जीबी तक रैम जैसी कई खूबियां मिलेंगी। आइए, आगे कीमत और फुल स्पेसिफिकेशंस विस्तार से जानते हैं।

Motorola razr 50 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Motorola razr 50 में 6.9-इंच (2640×1080 पिक्सल) फ्लेक्सव्यू FHD+ pOLED इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट HDR 10+, 120% DCI-P3 कलर गैमट, 2600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिल रहा है। जबकि फोन में आउटर साइड 3.6 इंच (1066 x 1056 पिक्सल) क्विकव्यू pOLED डिस्प्ले है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 100% DCI-P3 कलर गैमट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन से लैस है।
  • चिपसेट: Moto razr 50 में ग्राहकों को ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7300X 4nm चिपसेट मिलता है। इसके साथ माली-G615 MC2 GPU लगाया गया है।
  • स्टोरेज: यह मोबाइल 256GB व 512GB UFS इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB रैम तथा 12GB LPDDR4X RAM 2.2 सपोर्ट करता है।
  • कैमरा: फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है इसे 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस का सपोर्ट मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए f/2.4 अपर्चर वाला 32MP फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: मोटोरोला रेजर 50 में 4200mAh बैटरी मिल रही है इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 33W टर्बोपावर फास्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग दी गई है।
  • अन्य: Motorola razr 50 में स्टीरियो स्पीकर, IPX8 रेटिंग, डॉल्बी एटमॉस, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल सिम 5G डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4 जैसे कई फीचर्स हैं।

Motorola razr 50 ultra के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Motorola razr 50 ultra मोबाइल में 6.9-इंच (2640×1080 पिक्सल) फ्लेक्सव्यू FHD+ pOLED LTPO डिस्प्ले है इस पर 165Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट HDR 10+, 100% DCI-P3 कलर गैमट, 3000 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसे और भी खास बनता है इसका आउटर डिस्प्ले क्योंकि यह 4 इंच (1272×1080 पिक्सल) क्विकव्यू pOLED LTPO से लैस है। जो 165Hz रिफ्रेश रेट, 100% DCI-P3 कलर गैमट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आया है।
  • चिपसेट: अल्ट्रा मॉडल को ब्रांड ने ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 4nm मोबाइल प्लेटफार्म के साथ एंट्री दी है। जबकि ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 735 GPU लगा है।
  • स्टोरेज: यह डिवाइस 12GB LPDDR5X RAM के साथ 256GB व 512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज वाला है।
  • कैमरा: Moto razr 50 ultra में 1/1.95″ के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और f/1.79 अपर्चर, OIS के साथ 50MP 2x टेलीफोटो कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए शानदार 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।
  • बैटरी: Motorola razr 50 ultra 4000mAh की बैटरी से लैस है। इसे चार्ज करने के लिए 44W टर्बोपावर फास्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग मिल जाती है।
  • अन्य: मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा मॉडल में स्टीरियो स्पीकर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस, IPX8 रेटिंग, डुअल सिम 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3 जैसी खूबियां हैं।
  • बैटरी: Motorola razr 50 ultra 4000mAh की बैटरी से लैस है। इसे चार्ज करने के लिए 44W टर्बोपावर फास्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग मिल जाती है।
  • ओएस: दोनों razr 50 मॉडल एंड्राइड 14 आधारित My UI 7.0 के साथ काम करते हैं।

Motorola razr 50 और Motorola razr 50 ultra की कीमत

  • मोटोरोला रेजर 50 के 8GB रैम + 256GB मॉडल की कीमत 3,699 युआन यानी करीब 42,500 रुपये है।
  • फोन का 12GB रैम + 512GB वैरियंट 3,999 युआन यानी लगभग 45,945 रुपये का है।
  • मोटो रेजर 50 के लिए मून वेलवेट ब्लैक, एलीफेंट ग्रे और पैशन ऑरेंज जैसे तीन रंग मिलेंगे।
  • मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा विंटेज डेनिम, मॉडर्न ग्रीन और सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन में आता है।
  • यह 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में 5,699 युआन यानी करीब 65,470 का है। जबकि 12GB रैम + 512GB की कीमत 6,199 युआन करीब 71,220 रुपये रखी गई है।
  • यह दोनों मुड़ने वाले फोन चीन में सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। वहीं, अब जल्द ही इनका इंडिया सहित ग्लोबल लॉन्च हो सकता है।



Best Competitors

See All Competitors

Motorola Razr 50 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here