Motorola भी ला रही है 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन, देखें पहली झलक

Join Us icon
Motorola One Hyper XT2027-1 listed on fcc 4000mah battery revealed

स्मार्टफोन तकनीक तेजी से बदल रही है। पिछले दो महीनों में 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन का सपना साकार हो चुका है और Samsung, Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड्स दुनिया के सामने 64 मेगापिक्सल कैमरे सेंसर से लैस स्मार्टफोन पेश कर चुके है। तीनों ही ब्रांड्स के ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी सेल के लिए उपलब्ध है। 64MP कैमरे की रेस में अब एक और ब्रांड का नाम जुड़ने जा रहा है जो है Motorola

Motorola भी अब टेक मंच पर 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन लीक के माध्यम से Motorola का आगामी 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन सामने आ गया है। एक स्पेनिश वेबसाइट ने मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की फोटो को शेयर करने के साथ ही इसके नाम का खुलासा भी कर दिया है। सामने आया है कि Motorola का यह फोन Moto One Hyper नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Moto One Hyper

Motorola के पहला पॉप अप कैमरे वाला फोन होगा Moto One Hyper. सामने आई फोटो में इस फोन के डिजाईन और इसकी लुक की जानकारी भी मिली है। यह स्मार्टफोन फुलव्यू बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया जाएगा जिसमें नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है। Moto One Hyper का पॉप-अप कैमरा उपरी पैनल की बाईं साईड से बाहर निकलेगा जिसपर पर सिंगल सेंसर फिट होगा। वाल्यूम रॉकर और पावर बटर दाएं पैनल पर स्थित है।

Motorola Moto One Hyper pop up 64 mp camera phone render image specifications

Moto One Hyper के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बाईं ओर मौजूद है। यह रियर कैमरा सेटअप ठीक पॉप-अप मैक्नेज़िम वाली जगह पर दिया गया है। इस कैमरा सेटअप पर 64MP भी लिखा हुआ है। फोन के डिजाईन के एक और खास बात यह लगी कि इसमें फ्लैश लाईट और तीसरा सेंसर कैमरा सेटअप के बाईं ओर दिया गया है। आमतौर पर फ्लैश और यह सेंसर कैमरा सेटअप के दाईं ओर होता है। फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जिसके चारों ओर एलईडी लाईट का सर्किल है।

स्पेसिफिकेशन्स

फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.39 इंच की आईपीएस डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। Motorola Moto One Hyper में 4 जीबी की रैम मैमोरी दिए जाने की बात इस रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा तथा फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।

Motorola Moto One Hyper pop up 64 mp camera phone render image specifications

Moto One Hyper के कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो यह Motorola का पहला स्मार्टफोन होगा जो 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट के अनुसार फोन में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही मोटो वन हाइपर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सपोर्ट करेगा तथा साथ ही यह फोन डेफ्थ सेंसर भी सपोर्ट करेगा। सेल्फी के लिए Moto One Hyper में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाने की बात रिपोर्ट में सामने आई है।

Motorola Moto One Hyper pop up 64 mp camera phone render image specifications

Motorola Moto One Hyper एंडरॉयड 10 आधारित होगा तथा क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर रन करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट करेगा तथा पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3600एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here