Motorola का पहला पॉप-अप सेल्फी और 64 MP रियर कैमरे वाला फोन सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट, देखें फुल स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
Motorola One Hyper XT2027-1 listed on fcc 4000mah battery revealed

Motorola के बारे में हाल ही में खबर वायरल हुई थी कि Lenovo अधिकृत यह स्मार्टफोन ब्रांड अपने नए डिवाईस पर काम कर रह है जिसे पॉप-अप मैकेनिज़म वाले सेल्फी कैमरे पर लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन का नाम Moto One Hyper बताया गया था तथा एक स्पेनिश वेबसाइट ने इस फोन की फोटोज़ को शेयर किया था। Motorola ने हालांकि अभी तक अपने इस स्मार्टफोन से जुड़ा कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन लीक के बाद अब यही डिवाईस थाईलैंड की सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हो गया है।

Motorola Moto One Hyper को थाईलैंड की सर्टिफिकेशन्स साइट NBTC पर लिस्ट किया गया है। इस वेबसाइट पर फोन के मॉडल नंबर XT2027-3 के साथ ही फोन का नाम भी Motorola One Hyper लिखा गया है। इस लिस्टिंग में हालांकि फोन की फोटो या किसी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एनबीटीसी की लिस्टिंग के बाद यह जरूर साफ हो गया है कि यह ‘One Hyper’ स्मार्टफोन जल्द ही टेक मंच पर कदम रख सकता है।

ऐसी होगी लुक

Motorola के पहला पॉप-अप कैमरे वाला फोन होगा Moto One Hyper. सामने आई फोटो में इस फोन के डिजाईन और इसकी लुक की जानकारी भी मिली है। यह स्मार्टफोन फुलव्यू बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया जाएगा जिसमें नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है। Moto One Hyper का पॉप-अप कैमरा उपरी पैनल की बाईं साईड से बाहर निकलेगा जिसपर पर सिंगल सेंसर फिट होगा। वाल्यूम रॉकर और पावर बटर दाएं पैनल पर स्थित है।

Motorola Moto One Hyper nbtc listing XT2027-3 pop up selfie 64mp rear camera full specifications leaked

Moto One Hyper के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बाईं ओर मौजूद है। यह रियर कैमरा सेटअप ठीक पॉप-अप मैक्नेज़िम वाली जगह पर दिया गया है। इस कैमरा सेटअप पर 64MP भी लिखा हुआ है। फोन के डिजाईन के एक और खास बात यह लगी कि इसमें फ्लैश लाईट और तीसरा सेंसर कैमरा सेटअप के बाईं ओर दिया गया है। आमतौर पर फ्लैश और यह सेंसर कैमरा सेटअप के दाईं ओर होता है। फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जिसके चारों ओर एलईडी लाईट का सर्किल है।

Moto One Hyper

जैसा कि हमनें पहले ही बताया इस स्मार्टफोन को लेकर Motorola ने अभी कोई भी बयान नहीं दिया है। लेकिन लीक्स में आई स्पेसिफिकेशन्स की मानें तो Moto One Hyper ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा और साथ ही यह डिवाईस 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक्स अनुसार यह फोन 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.39 इंच की आईपीएस एलसीडी फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा।

Moto One Hyper के कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो यह Motorola का पहला स्मार्टफोन होगा जो 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट के अनुसार फोन में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही मोटो वन हाइपर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सपोर्ट करेगा तथा साथ ही यह फोन डेफ्थ सेंसर भी सपोर्ट करेगा। सेल्फी के लिए Moto One Hyper में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाने की बात रिपोर्ट में सामने आई है।

यह भी पढ़ें : Xiaomi Mi Note 10 की लॉन्च डेट आई और पास, 14 नहीं बल्कि 6 नवंबर को लॉन्च होगा दुनिया का पहला 108MP Penta Camera फोन

Motorola Moto One Hyper में 4 जीबी की रैम दिए जाने की बात कही गई है। लीक के अनुसार यह स्मार्टफोन 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकेगा। Motorola Moto One Hyper को एंडरॉयड 10 आधारित बताया गया है तथा लीक के अनुसार प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट करेगा तथा पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3600एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here