4000एमएएच बैटरी और 4जीबी रैम के साथ सामने आया Moto G8 Play

Join Us icon
Motorola Moto G8 Play specs leaked 4000mah battery
Moto G7

Motorola ने इसी साल अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपनी ‘मोटो जी सीरीज’ को बढ़ाते हुए Moto G7 डिवाईस पेश किए थे। इस सीरीज़ में Moto G7 के साथ ही Moto G7 Plus, Moto G7 Power और Moto G7 Play स्मार्टफोन शामिल है। बजट प्राइस पर शानदार स्पे​सिफिकेशन्स से लैस ये स्मार्टफोंस इंडिया में भी काफी पसंद किए गए हैं। वहीं अब Motorola इस सीरीज़ को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है। खबर है कि कंपनी मोटो जी8 सीरीज़ के तहत Moto G8, Moto G8 Plus, Moto G8 Power और Moto G8 Play स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इन्हीं में से एक Moto G8 Play की जानकारी आज मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है।

Motorola Moto G8 Play के बारे में एक्सडीए डेवलेपर्स ने एक्सक्लूसिव रिपोर्ट लिखी है जिसमें सूत्रों के हवाले से फोन की डिटेल्स बताई गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक Moto G8 Play इस सीरीज़ का लो-एंड डिवाईस होगा जो सस्ती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक Moto G8 Play को विभिन्न बाजारों में XT2015-2, XT2016-1 और XT2016-2 मॉडल नंबर के साथ उतारा जाएगा।

Motorola Moto G8 Play specs leaked 4000mah battery

Moto G8 Play को लेकर इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फोन 157.6mm x 75.4mm डायमेंशन वाला होगा जिसे कंपनी 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश करेगी। Moto G8 Play की स्क्रीन रेज्ल्यूशन की जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि यह डिवाईस 1520 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन पर पेश किया जाएगा यानि फोन में एचडी+ डिसप्ले देखने को मिलेगी।

यह होगी स्पेसिफिकेशन्स

Moto G8 Play को एंडरॉयड 9 पाई के साथ मीडियाटेक चिपसेट के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में मीडियाटेक हेलीयो पी60 या ​हेलीयो पी70 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं अंर्तराष्ट्रीय मार्केट में यह डिवाईस 3जीबी और 4जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है जिनमें 32जीबी इंटरनल स्टोरेज और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी देखने को मिल सकती है। वहीं Moto G8 Play को 4,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Motorola One Action

पिछले महीने ही इंडिया में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन 21:9 आस्पेक्ट रेशियो पर 1,080 x 2,520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ पंच-होल एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित एंडरॉयड वन ओएस पर पेश किया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के एक्सनॉस 9609 चिपसेट पर रन करता है।

Motorola Moto G8 Play specs leaked 4000mah battery

Motorola One Action में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एक ‘एक्शन सेंसर’ दिया गया है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

दुनिया का पहला 20x Digital Zoom और क्वॉड रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Oppo Reno 2 इंडिया में हुआ लॉन्च

बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स व ​रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही Motorola One Action पावर बैकअप के लिए 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। Motorola One Vision को इंडिया में 13,999 रुपये में लॉन्च किया है जो कल यानि 30 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here