12,999 रुपये में लॉन्च हुआ 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला धाकड़ MOTO G31

Join Us icon
Motorola Moto G31 launched in india at rs 12999 Price know specs sale offer

Motorola ने आज इंडिया में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया मोबाइल फोन Moto G31 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन लो बजट सेग्मेंट में उतारा गया है जो सिर्फ 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। शानदार लुक के साथ ही यह मोबाइल फोन 50MP Quad Camera और 5000mAh Battery जैस दमदार फीचर्स भी सपोर्ट करता है। इस कीमत पर मोटो जी31 को लॉन्च करते हुए मोटोरोला ने इंडियन मार्केट में Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड्स के सामने तगड़ी चुनौती पेश कर दी है।

Moto G31 India Price Sale

मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन मोटो जी31 को इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कीमत की बात करें तो 4GB + 64GB वेरिएंट 12,999 रुपये में लॉन्च हुआ है तथा 6GB + 128GB वेरिएंट ने 14,999 रुपये की कीमत पर मार्केट में एंट्री ली है। Moto G31 आने वाली 6 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Motorola Moto G31 launched in india at rs 12999 Price know specs sale offer

Moto G31 Specifications

मोटो जी31 स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से 6.4 इंच की फुलएचडी+ मैक्स विज़न डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो पंच-होल स्टाईल में बनी है। फोन का स्क्रीन पैनल एमोलेड है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करने के साथ ही 409पीपीआई तथा 700निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। डिसप्ले के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। डिसप्ले के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस होल दिया गया है जो बॉडी ऐज से थोड़ा दूर प्लेस्ड है। यह भी पढ़ें : 108MP Camera के साथ लॉन्च हुआ Motorola का 5G Phone Moto G200, मिली है Snapdragon 888+ की ताकत

Moto G31 को एंडरॉयड 11 ओएस पर पेश किया गया है जो माययूएक्स के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह मोटोरोला फोन माली जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है। भारत में मोटो जी31 ने 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के साथ एंट्री ली है जो 64 जीबी तथा 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये फोन मैमोरी को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Motorola Moto G31 launched in india at rs 12999 Price know specs sale offer

फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला ने अपने नए फोन को ट्रिपल रियर कैमरा से लैस किया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस/डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए Moto G31 में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 20W TurboPower charger सपोर्ट करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here