Motorola Moto G22 स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, जानें क्या होंगी खूबियां

अपकमिंग Motorola Moto G22 स्मार्टफोन को MediaTek Helio G37 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Join Us icon
Motorola Moto G22 smartphone design and specifications leaked

Motorola ने कुछ दिनों पहले ही भारत में अपन फ्लैगशिप Edge 30 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। वनप्लस का यह प्रीमियम स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद अब मोटोरोला अपने G-सीरीज के बजट स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लेनोवो के स्वामित्व वाली Motorola भारत में Moto G22 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

मोटोरोला ने फिलहाल Moto G22 स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि लॉन्च से पहले मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के डिजाइन, रेंडर और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। WinFuture ने मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानकारी शेयर की है। यहां हम आपको Moto G22 स्मार्टफोन के डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और दूसरी डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।

Motorola Moto G22 Design and Specifications Leaked

Motorola Moto G22 डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स

Motorola जल्द ही ग्लोबल और इंडियन मार्केट में Moto G22 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन रेंडर और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही रिपोर्ट् में कहा जा रहा है कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन MediaTek Helio G37 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही फ़ोन में ग्राफ़िक्स सपोर्ट के लिए PowerVR GE8320 ग्राफिक्स कार्ड दिया जाएगा।

Motorola Moto G22 Design and Specifications Leaked

Motorola के इस अपकमिंग फोन को लेकर अटकलें है कि यह 4GB की RAM और 64GB इंटरल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन की स्टोरेज के माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Moto G22 स्मार्टफोन के रेंडर से पता चलता है कि इस फोन में पंच होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो फोन में स्लिम बैजल होंगे लेकिन चिन थोड़ी सी मोटी होगी।

WinFuture की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.53-इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। वहीं डिस्प्ले का रेजलूशन HD+ (1600 x 720 पिक्सल) होगा। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा जो पावर बटन पर होगा।

Motorola Moto G22 Design and Specifications Leaked

मोटोरोला के अपकमिंग फ़ोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसके साथ ही फ़ोन में 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर और 2MP के दो कैमरा सेंसर डेप्थ और मैक्रो होंगे। इसके साथ ही फोन में सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ़्रंट कैमरा दिया जाएगा। इस फ़ोन में 3.5mm का हेडफ़ोन जैक दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Hero Eddy भारत में मात्र 72,000 रुपये में लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत

Motorola Moto G22 Design and Specifications Leaked

Motorola के अपकमिंग फोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 5000 mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित MyUX पर रन करेगा। मोटोरोला का यह फोन किस कीमत में लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। यह भी पढ़ें : Lenovo का धमाका, 22GB रैम के साथ लॉन्च किया Legion Y90 गेमिंग स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here