Motorola ने पेश किया नया 5G फोन Moto G50, एक महीने में 8 स्मार्टफोन कर चुकी है लॉन्च

Join Us icon
Motorola G50 5g phone launched with Dimensity 700 48MP camera full specs price sale offer

Motorola कंपनी और इसके फैंस के लिए साल की दूसरी छमाही कुछ खास नज़र आ रही है। बीते दिनों जहां कंपनी ने अपनी ‘ऐज़20 सीरीज़ के तहत कई नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं वहीं आज अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘जी सीरीज़’ को बढ़ाते हुए भी मोटोरोला ने एक नया मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Moto G50 5G नाम के साथ बाजार में उतारा गया है जो MediaTek Dimensity 700, 4GB RAM, 48MP कैमरा और 5000mAh battery से लैस है।

Motorola G50 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला ने अपने इस नए मोबाइल फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की मैक्सविज़न एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 269पीपीआई सपोर्ट करती है। इस फोन का डायमेंशन 167 x 76.4 x 9.26एमएम और वज़न 206 ग्राम है।

Motorola G50 5g phone launched with Dimensity 700 48MP camera full specs price sale offer

Moto G50 5G फोन को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो माय यूएक्स के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। ग्लोबल मार्केट में यह मोटोरोला फोन 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Motorola G50 5g phone launched with Dimensity 700 48MP camera full specs price sale offer

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Motorola G50 5G ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पावर बैकअप के लिए यह फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

Motorola G50 5G फोन का प्राइस

मोटोरोला ने अपने इस नए 5जी फोन को फिलहाल आस्ट्रेलिया में लॉन्च किया है जहां फोन का दाम AUD 399 रखा गया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 21,400 रुपये के करीब है। आस्ट्रेलियन मार्केट में Motorola G50 5G फोन को Meteorite Grey और Green कलर में खरीदा जा सकता है। यह फोन इंडियन मार्केट में कब तक एंट्री लेगा यह अभी पुख्ता नहीं हो पाया है। यह भी पढ़ें : Jio ने थामा OPPO का हाथ, 10990 रुपये के फोन पर मिल रहा है 999 का डिस्काउंट और 7,000 का जियो रिचार्ज बेनिफिट

आपको बता दें कि पिछले एक महीने के दौरान मोटोरोला कंपनी 8 नए मोबाइल फोन पूरी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है जिनमें Motorola Edge 20, Motorola Edge 20 Pro, Motorola Edge 20 Lite, Motorola Edge S Pro, Moto G60s, Motorola Edge 20 Fusion, Motorola Edge 2021 और अब Moto G50 5G शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here