2 अगस्त को है मोटोरोला का बड़ा ईवेंट, लॉन्च हो सकते हैं मोटो वन, मोटो वन पावर और मोटो ज़ेड3

Join Us icon

मोटोरोला को लेकर कुछ समय से कई लीक्स सामनें आए हैं। इस लीक्स में एक और जहां मोटो ज़ेड3 स्मार्टफोन की खबरें आई हैं वहीं जानकारी मिली है कि मोटोरोला भी अब नॉच डिसप्ले वाले स्मार्टफोन सेग्मेंट में एंट्री करने वाली है और इसकी शुरूआत मोटो वन पावर स्मार्टफोन से करेगी। ​अब लगता है कि मोटोरोला जल्द ही इन लीक्स और खबरों पर विराम लगाने वाली है। मोटोरोला ने घोषणा की है कि कंपनी आने वाली 2 अगस्त को शिकागो में एक ईवेंट का आयोजतन करने जा रही है और इसी ईवेंट से मोटोरोला के नए स्मार्टफोंस से पर्दा उठाया जाएगा।

मोटोरोला ने 2 अगस्त को होने वाले ईवेंट की जानकारी दे दी है। मोटोरोला का यह ईवेंट शिकागो स्थित मोटोरोला हैडक्वॉटर में आयोजित किया जाएगा जो दोपहर के 2 बजे शुरू होगा। मोटोरोला ने हालांकि यह नहीं बताया है कि ये ईवेंट किस लिए किया जा रहा है और ईवेंट में कौन से स्मार्टफोन के पर्दा उठाया जाएगा। लेनिक माना जा रहा है कि इस प्रोग्राम में कंपनी एक से ज्यादा अनाउंसमेंट करने वाली है और इसी ईवेंट से मोटो वन पावर, मोटो वन और मोटो ज़ेड3 टेक बाजार में दस्तक देंगे।

आपको बता दें कि मोटो ज़ेड3 जहां कंपनी का फ्लैगशिप सेग्मेंट वाला स्मार्टफोन होगा वहीं मोटो वन सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस को कंपनी स्टॉक एंडरॉयड आधारित होंगे। गौरतलब है कि मोटो वन पावर स्मार्टफोन कंपनी के पहले नॉच डिसप्ले वाले स्मार्टफोन के रूप में सामनें आया है। वहीं ताजा लीक में मोटो वन को लेकर जानकारी मिली है कि यह फोन भी नॉच डिसप्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च जा सकता है।

2 जुलाई को आ रहा सैमसंग गैलेक्सी आॅन सीरीज़ का नया स्मार्टफोन, अभिनेता टाइगर श्रॉफ कर सकते हैं लॉन्च

लीक के अनुसार मोटो वन पावर में 6.2-इंच की बड़ी डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित होगा तथा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करेगा। लीक के अनुसार इस फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी दी जाएगी तथा फोन की इंटरनल स्टोरेज 64जीबी की होगा और 3,780एमएएच की बैटरी दी जाएगी। वहीं मोटो ज़ेड3 को लेकर चर्चा है कि मोटोराला इस फोन को फ्लैगशिप सेग्मेंट में उतारेगी जो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा।