Motorola Edge 50 Ultra फोन IP68 रेटिंग, प्रीमियम 3D कर्व डिजाइन के भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत

Join Us icon
Motorola Edge 50 Ultra india launched price specifications
Highlights

  • एज50 सीरीज का तीसरा और सबसे तगड़ा स्मार्टफोन पेश हुआ है।
  • इसमें पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग दी गई है।
  • यह स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट के साथ आता है।

मोटोरोला ने अपनी एज50 सीरीज का तीसरा और सबसे तगड़ा स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra भारत में लॉन्च कर दिया है। डिवाइस में यूजर्स को AI तकनीक, 3D कर्व डिस्प्ले, वुडन फिनिश, सिलिकॉन लेदर बैक पैनल, 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग, स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट जैसी कई खूबियां दी गई हैं। आइए, आगे मोटो एज 50 अल्ट्रा की कीमत और स्पेसिफिकेशंस को विस्तार से जानते हैं।

Motorola Edge 50 Ultra की कीमत और उपलब्धता

  • मोटोरोला ने अपने एज अल्ट्रा स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में भारत में एंट्री दी है।
  • डिवाइस के एकमात्र 12जीबी रैम +512 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है।
  • Motorola Edge 50 Ultra के लिए यूजर्स को फॉरेस्ट ग्रे, नार्डिक वुड और पीच फज जैसे तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे।
  • बैंक ऑफर के तहत कंपनी 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्रदान कर रही है जिसकी मदद से इस फोन का प्राइस 49,999 रुपये हो जाएगा।
  • डिवाइस की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल स्टोर्स सहित कंपनी वेबसाइट पर 24 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Motorola Edge 50 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.7 इंच pOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले
  • 144Hz रिफ्रेश रेट
  • Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर
  • 50 ट्रिपल रियर कैमरा 
  • 100x AI सुपर जूम
  • 4500mAh बैटरी
  • 125W फास्ट चार्जिंग
  • IP68 रेटिंग
  • एंड्राइड 14

डिस्प्ले: Motorola Edge 50 Ultra में 6.7 इंच का pOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले प्रदान किया गया है। इस पर 2,712 x 1,220 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 2,800 निट्स ब्राइटनेस और HDR10+ तकनीक का सपोर्ट मौजूद है।

प्रोसेसर: मोबाइल में दमदार परफॉरमेंस के लिए ब्रांड ने Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर का उपयोग किया है। जो यूजर्स को हर पहलू में पावरफुल एक्सपीरियंस देगा।

रैम और स्टोरेज: यह मोबाइल 12GB LPDDR5X रैम तथा 512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस रखा गया है।

कैमरा: Motorola Edge 50 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा है जिससे यूजर्स 100x AI सुपर जूम का उपयोग कर सकते हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए ब्रांड ने 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है।

बैटरी: मोबाइल को बढ़िया बैकअप प्रदान करने के लिए कंपनी ने इसमें 4500mAh की बैटरी लगाई है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 125W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 10W वायरलेस पावर शेयरिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

अन्य फीचर्स: Motorola Edge 50 Ultra में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, कई AI फीचर्स, डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग जैसे ऑप्शन हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Motorola Edge 50 Ultra एंड्राइड 14 आधारित है। इसके साथ यूजर्स को 3 साल के ओएस अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट दिए जाएंगे।

आखिर में आपको बताते चलें कि मोटरोला की एज50 सीरीज में अब तक फ्यूजन और प्रो मॉडल पहले ही पेश चुके हैं। वहीं, अब अल्ट्रा मॉडल आने के बाद कुल तीन मोबाइल भारत में उपलब्ध हैं।


Motorola Edge 50 Ultra Price
Rs. 64,990
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here