Motorola Edge 40 Neo 21 सितंबर को आएगा भारत, जानें कैसी मिल सकती है कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Motorola Edge 40 Neo
Highlights

  • Moto Edge 40 Neo 21 सितंबर को भारत मे पेश होगा।
  • इसमें DIMENSITY 7030 चिपसेट की पावर दी जाएगी।
  • यह मोबाइल 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा।

मोटोरोला ने अपने Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन को ग्लोबल तौर पर पेश कर दिया है। वहीं, इसकी इंडिया लॉन्च डेट 21 सितंबर तय की गई है। खास बात यह है कि कंपनी ने भारतीय स्पेसिफिकेशन से पहले ही पर्दा उठा दिया है। अब केवल इस धाकड़ मोबाइल की प्राइस डिटेल का इंतजार है। तो आइए, आगे फोन के फीचर्स और इसकी संभावित कीमत को विस्तार से जानते हैं।

Motorola Edge 40 Neo के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.55 इंच 144Hz pOLED डिस्प्ले
  • DIMENSITY 7030 प्रोसेसर
  • 50MP का रियर कैमरा
  • 32MP फ्रंट कैमरा
  • 5,000mAh बैटरी

डिस्प्ले: Motorola Edge 40 Neo में 6.55 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2400×1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 87.70% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो, 144Hz रिफ्रेश रेट और pOLED एलइडी पैनल मिलेगा।

प्रोसेसर: डिवाइस के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.5ghz की ताकत वाला DIMENSITY 7030 चिपसेट लगाया गया है। तगड़े ग्राफिक्स के लिए Mali-G610 MC1 जीपीयू मिलेगा।

स्टोरेज: डाटा स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस में कंपनी 12GB रैम + 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज प्रदान करेगी।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Motorola Edge 40 Neo में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा लेंस से लैस होगा।

बैटरी: बैटरी की बात करें तो डिवाइस 5000mAh बैटरी और शानदार 68वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा।

अन्य: इस स्मार्टफोन को इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP68 वाटर रेजिस्टेंट प्रोटेक्शन, डुअल सिम 5G, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे फीचर्स भी खास बनाते हैं।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें मोबाइल को लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ट रखा गया है।

Motorola Edge 40 Neo price revealed

Motorola Edge 40 Neo की कीमत (संभावित)

मोटरोला ने फिलहाल अपनी कंपनी वेबसाइट पर Motorola Edge 40 Neo के स्पेसिफिकेशन की डिटेल तो लिस्ट कर दी है लेकिन इसकी कीमत के बारे में 21 सितंबर को जानकारी सामने आने वाली है। वहीं, अगर संभावित प्राइस की बात करें तो यह डिवाइस 25,000 रुपये से कम में एंट्री ले सकता है। इसके अलावा कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस के लिए यूजर्स को कैनाल बे, ब्यूटी ब्लैक और सूथिंग सी जैसे तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here