लॉन्च से पहले Moto G8 Power Lite की कीमत हुई लीक, इन फीचर्स से होगा लैस

Join Us icon

Motorola अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G8 Power Lite को लॉन्च करने की तैयारी में है। काफी समय से इस डिवाइस को लेकर जानकारी सामने आ रही है। वहीं, अब लॉन्चिंग से कुछ समय पहले मोटो जी8 पावर लाइट की कीमत का खुलासा हो गया है। हालांकि, अब तक इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

लीक रिपोर्ट के अनुसार Moto G8 Power Lite की कीमत 189.99 यूरो (लगभग 15,464 रुपए) होगी। इसके अलावा कुछ दिन पहले मोटो जी8 पावर लाइट के रेंडर्स और फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स गूगल प्ले कंसोल पर सामने आई थी। इसे भी पढ़ें: 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है Motorola Edge+, रेंडर्स हुए लीक

Google Console लिस्टिंग में फोन के डिसप्ले रेजोल्यूशन, रैम, चिपसेट और एंडरॉयड वर्जन की जानकारी सामने आई थी। इसके अलावा लिस्टिंग में फोन के रेंडर भी सामने आए हैं, जिससे डिवाइस के डिजाइन का अंदाजा लगया गया था।

अब तक सामने आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.5-इंच का डिसप्ले देगी, जिसका रिजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल होगा। साथ ही फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट और 4 जीबी रैम का सपोर्ट होगा। इसके अलावा फोन में 4जीबी रैम होगी। इसे भी पढ़ें: Motorola का सस्ता फोन Moto E6s लॉन्च, फोन में है डुअल रियर कैमरा और 6 इंच से बड़ी डिसप्ले
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इस सेटअप में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद होगा। हालांकि, इस फोन के फ्रंट कैमरा की जानकारी नहीं आई है।

कंपनी इस फोन को 5,000 एमएएच की बैटरी दे सकती है। इसके अलावा जी8 पावर लाइट में 4जी एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी हो सकता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Moto G Power की स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें Moto G Power की तो इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2300 पिक्सल) डिसप्ले है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट दिया गया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया था।

वहीं, Moto G Power में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 16-मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर, 118 डिग्री के व्यूइंग एंगल के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-
एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पर 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। मोटो जी पावर में 10W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है।

सोर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here