4जीबी रैम और सबसे ताकतवर​ चिपसेट से लैस होगा मोटो का नया फोन, जानकारी हुई लीक

Join Us icon

लेनोवो अधिकृत मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटो ज़ेड2 प्ले पेश कर दिया है। ज़ेड2 प्ले के लॉन्च के साथ ही मोटो का एक और नया डिवाईस अब चीनी बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है। इस लिस्टिंग में कहा गया है कि यह कंपनी का आने वाला स्मार्टफोन मोटो ज़ेड2 फोर्स हो सकता है।

4जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ ज़ेडटीई एक्सॉन 8 आया सामनें

बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच ने मोटो ज़ेड2 (2) नाम के साथ मोटोरोला के इस फोन को लिस्ट किया है। लिस्टिंग के अनुसार मोटोरोला का यह आगामी स्मार्टफोन एंडरॉयड 7.1.1 नुगट पर पेश किया जाएगा तथा 1.9गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन करेगा।

moto-z2-forsee

लिस्टिंग के मुताबिक कंपनी की ओर से इस फोन को 4जीबी रैम पर पेश किया जाएगा। हालांकि बेंचमार्किंग साइट पर इस फोन की ज्यादा स्पेसिफिकेशन्स को शेयर नहीं किया गया है लेकिन साइट द्वारा फोन को दिए गए मल्टी-कोर स्कोर पर नज़र डाले तो यह 6503 स्कोर के साथ शाओमी मी6 और एचटीसी यू11 के करीब है।

4,000एमएएच बैटरी और 12-एमपी कैमरे के साथ लॉन्च होगा हुआवई सस्ता स्मार्टफोन

ऐसे में कहा जा सकता है कि मोटो अपने इस नए फोन को न सिर्फ दमदार स्पेसिफिकेशन्स बल्कि आकर्षक फीचर्स से लैस करके ही बाजार में उतारेगी। उम्मीद की जा सकती है कि इस फोन की ईमेज़ के साथ ही अन्या अहम जानकारियां भी जल्द ही सामनें आएगी।