Moto X50 Ultra ला रही है कंपनी, लॉन्च से पहले ही शेयर की जानकारी

Join Us icon

Motorola Edge 50 Pro 3 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा। इस फोन का प्रोडक्ट पेज ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव किया जा चुका है जहां अपकमिंग ऐज 50 प्रो की फोटो दिखा दी गई है। मोबाइल मार्केट में आने से पहले अब कंपनी के एक और डिवाइस Moto X50 Ultra को भी टीज़ कर दिया है जिसे Edge 50 Pro का ग्लोबल वर्ज़न बताया जा रहा है। ब्रांड की ओर से शेयर की गई मोटो एक्स50 अल्ट्रा की डिटेल्स तथा मोटोरोला ऐज 50 प्रो की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

अपकमिंग Moto X50 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स

  • Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
  • 6.7″ 1.5K 144Hz pOLED Screen
  • 50MP AI Rear Camera
  • 50W wireless charging
  • 125W Fast charging
  • 4,500mAh battery

प्रोसेसर: मोटो एक्स50 अल्ट्रा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट पर लॉन्च होने वाला ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा। यानी Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में भी यही चिपसेट देखने को मिल सकता है। बता दें कि यह आक्टाकोर प्रोसेसर 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स बना है जो 3.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

स्क्रीन: सामने आई ​जानकारी के अनुसार यह मोटोरोला मोबाइल 6.7 इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह पीओएलईडी पैनल पर बनी पंच-होल स्क्रीन होगी जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। इस डिस्प्ले पर 2000निट्स ब्राइटनेस तथा एचडीआर 10+ सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। सामने आई डिटेल्स के अनुसार यह मोटोरोला मोबाइल 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर सपोर्ट करेगा जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लेस होगा। इसमें AI-adaptive stabilization, auto-focus tracking और AI photo enhancement engine जैसे फीचर्स मौजूद रहेंगे।

बैटरी: Moto X50 Ultra में पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच बैटरी दी जा सकती है। लीक की मानें तो यह स्मार्टफोन 125वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगा। वहीं फोन के वायरलेस तरीके से चार्ज करने के लिए इसमें 50वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी दी जा सकती है।

Motorola Edge 50 Pro की फोटो

Motorola Edge 50 Fusion Price
Rs. 24,799
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here