Moto X50 Ultra फॉर्मूला 1 कार के साथ हुआ टीज, एआई फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च

Highlights

मोटोरोला ने अपने नए सुपर फास्ट स्मार्टफोन Moto X50 Ultra की आधिकारिक झलक यूजर्स के सामने पेश कर दी है। बता दें कि यह फोन फॉर्मूला 1 2024 सीजन की पहली रेस से पहले एक तेज रफ्तार कार के साथ टीजर में देखा गया है। ब्रांड ने डिवाइस को ‘मोटो एक्स50 अल्ट्रा एआई फोन’ कहा है। यानी की इसमें कई AI फीचर्स मिलने की उम्मीद है। आइए, आगे मोबाइल की डिटेल जानते हैं।

Moto X50 Ultra टीजर वीडियो

Moto X50 Ultra के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

रिपोर्ट के अनुसार Moto X50 Ultra ब्रांड एक बिल्कुल नया वर्जन बन सकता है। अफवाह है कि यह एक दमदार 4,500mAh बैटरी, सुपर-फास्ट 125W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकता है। फोन को लेकर अन्य डिटेल नहीं मिली है लेकिन टीजर के आधार पर इसमें जेनरेटिव एआई तकनीक का उपयोग होना तय है। इससे पहले यह सैमसंग, ओप्पो और वनप्लस जैसे ब्रांड लेकर आए हैं।

आखिर में बताते चलें कि, यह भी स्पष्ट नहीं है कि मोटो एक्स50 अल्ट्रा केवल चीन में आएगा या अन्य मार्केट में भी एंट्री लेगा। हालांकि इसे अलग नाम के साथ अन्य बाजारों में लाया जा सकता है।

See Full Specs


Best Competitors

See All Competitors