डुअल रियर कैमरे के साथ मोटो एक्स सीरीज़ का नया फोन हुआ लीक, देखें स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

टेक वर्ल्ड में मोटोरोला को लेकर यह कहा जाने लगा था कि कंपनी ने अपने स्माटफोन्स की एक्स सीरीज़ को जेड सीरीज़ से रिप्लेस कर दिया है और ज़ेड सीरीज़ में ही विभिन्न रेंज व स्पेसि​फिकेशन्स वाले फोन ला रही है। वहीं अब मोटो एक्स सीरीज़ को लेकर खबर सामने आई है कि कंपनी इस सीरीज़ में मोटो एक्स4 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

5,000एमएएच बैटरी वाला असूस ज़ेनफोन 4 मैक्स लॉन्च, देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

प्रसिद्ध टिप्सटर इवान ब्लास ने अपने ट्वीटर हैंडल से मोटोरोला के आगामी स्मार्टफोन की जानकारी लीक करते हुए दावा किया है कि यह मोटो एक्स4 के रूप में बाजार में आएगा। लीक के अनुसार मोटो एक्स4 को 5.2-इंच की फुलएचडी स्क्रीन के साथ मेटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया जाएगा। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित होगा तथा 2.2गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर रन करेगा।

कंपनी की ओर से इस फोन को 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा तथा 8-मेगापिक्सल व 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

शाओमी ला रहा है 6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी वाला फोन जिसमें होगी बेज़ल-लेस डिसप्ले

लीक के अनुसार मोटो एक्स4 आईपी67 सर्टिफाइड होगा जो पानी व धूल अवरोधक होगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। बहरहाल कंपनी की ओर से इस ​फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लीक में कहा गया है कि मोटो एक्स4 को आने वाले माह में पेश किया जा सकता है।