मात्र 16999 रुपये में लॉन्च हुआ Moto G85 5G, इसमें है तगड़ा पावर और 32MP Selfie कैमरा

Join Us icon
Moto G85 5G india launched price specifications

मोटोरोला ने अपनी जी-सीरीज के स्मार्टफोन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ते हुए Moto G85 5G लॉन्च कर दिया है। डिवाइस में यूजर्स को 12जीबी रैम +256जीबी स्टोरेज, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3 चिपसेट जैसे कई पावरफुल स्पेसिफिकेशन मिल रहे हैं। लुक के मामले में भी यह ग्राहकों को लुभा सकता है क्योंकि इसमें 3D कर्व डिस्प्ले है। आइए, आगे कीमत और खूबियों को विस्तार से जानते हैं।

Motorola G85 5G की कीमत और उपलब्धता

  • मोटोरोला ने नए स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। जिसमें 8GB रैम +128GB बेस मॉडल 17,999 रुपये का है।
  • Motorola G85 5G का टॉप मॉडल 12जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज 19,999 रुपये में मिलेगा।
  • दोनों ही मॉडल पर लॉन्च ऑफर के तहत 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद बेस मॉडल 16,999 और टॉप मॉडल 18,999 रुपये का पड़ेगा।
  • फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट, कंपनी वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर 16 जुलाई से शुरू होगी।
  • मोबाइल के लिए यूजर्स को कोबाल्ट ब्लू, ओलिव ग्रीन ओर अर्बन ग्रे जैसे तीन कलर मिलेंगे।

Moto G85 5G launched in india

Moto G85 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

  • 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस

Moto G85 5G फोन में 6.67 इंच का FHD+ pOLED 3D कर्व डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 2400 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिवाइस में सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले​ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

प्रोसेसर और रैम

  • स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3 चिपसेट
  • 2.3गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड

मोटोरोला जी85 5जी फोन में प्रोसेसिंग के लिए 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वालकॉम Snapdragon 6s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर का उपयोग हुआ है। जिससे यूजर्स को 2.3गीगाहर्ट्ज तक हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती है।

स्टोरेज और रैम

  • 12GB तक रैम
  • 128GB, 256GB तक स्टोरेज

Moto G85 5G 12GB तक रैम सपोर्ट करता है। इस फोन में RAM बूस्ट टेक्नोलॉजी भी है जिसकी मदद से 24GB तक RAM का पावर मिलता है। इसके साथ ही 128GB और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

कैमरा

  • 50MP मेगापिक्सल मेन कैमरा
  • 32MP फ्रंट कैमरा

फोटोग्राफी के लिए मोटो जी85 5जी स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा से लैस है। इसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 50MP मेन कैमरा और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी और चार्जिंग

  • 5000mAh की बैटरी
  • 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

पावर बैकअप के लिए Moto G85 5G फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी लगाई गई है। इसे चार्ज करने के लिए 30W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल रही है। जिससे यह जल्दी से फुल चार्ज हो जाता है।

अन्य खूबियां

  • 13 5G बैंड्स 
  • गोरिल्ला ग्लास 5

मोटो जी85 5जी स्मार्टफोन में एंड्राइड 14 ओएस, डुअल सिम 5G, 4G, NFC, Bluetooth 5.1, 5GHZ Wi-Fi सहित 13 5G बैंड्स जोड़े गए हैं। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन से लैस है। यही नहीं कंपनी 4 साल के ओएस अपग्रेड का वादा कर रही है।


Moto G85 Price
Rs. 20,990
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

Moto G85 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here