10 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा Moto G85 5G, इसमें मिलेगा कर्व डिस्प्ले, 12जीबी रैम और 32MP सेल्फी कैमरा

Join Us icon
Moto G85 5G india launch date 10 july confirmed

मोटोरोला ने अपने जी सीरीज स्मार्टफोन Moto G85 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। यह डिवाइस 10 जुलाई को इंडिया में एंट्री लेगा। ब्रांड ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर डिवाइस की माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। जिसमें सभी स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा दिया गया है। आइए, आगे आपको पेश होने की तारीख और फीचर्स की जानकारी विस्तार से देते हैं।

Moto G85 5G भारतीय लॉन्च डेट

  • ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर मिली जानकारी के अनुसार Moto G85 5G डिवाइस 10 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च होगा।
  • फोन के लिए यूजर्स को कोबाल्ट ब्लू, अर्बन ग्रे और ओलिव ग्रीन जैसे तीन कलर ऑप्शन की पेशकश मिलेगी।
  • बता दें कि यह डिवाइस ग्लोबल बाजार में पिछले हफ्ते ही लॉन्च हुआ है। भारत में भी इसके स्पेसिफिकेशंस लगभग एक जैसे ही हैं।

Moto G85 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार Moto G85 5G फोन में 6.7 इंच का 3D कर्व FHD+ pOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस पर यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट, एसजीसी आई प्रोटेक्शन, 100 प्रतिशत DCI P3 कलर गमट, 10 बीट बिलियन कलर सपोर्ट, 1600निट्स पीक ब्राइटनेस की पेशकश की जाएगी। यही नहीं डिवाइस में स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन होगा।
  • चिपसेट: मोटो जी85 5जी में 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का Snapdragon 6s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा रहा है। इससे 2.3गीगाहर्ट्ज तक क्लॉक स्पीड मिल जाएगी।
  • मैमोरी: Moto G85 5G में 12GB RAM, 12जीबी RAM Boost टेक्नोलॉजी के साथ कुल 24GB RAM का पावर मिलेगा। इसके साथ 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज होगा।
  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए मोटो जी85 5जी स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसमें बैक पैनल पर 50MP का सोनी LYTIA 600 मेन सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ 8MP अल्ट्रा वाइड और मैक्रो लेंस मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने की बात कंफर्म है।
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए मोटो जी85 5जी फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 33W टर्बो फास्ट चार्जिंग होगी।
  • अन्य फीचर्स: डिवाइस में Bluetooth 5.1, 5GHZ वाईफाई, 13 5G बैंड्स, डुअल स्टीरियो स्पीकर, पानी और धूल से बचाव वाली IP52 रेटिंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: नया मोबाइल फोन एंड्राइड 14 पर आधारित होगा। इसके साथ 2 ओएस और 3 साल के सुरक्षा अपडेट भी दिए जाएंगे।



Best Competitors

See All Competitors

Moto G85 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here