Moto G85 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, 3सी सर्टिफिकेशन पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
Highlights

  • Motorola S50 Neo फोन 25 जून को चीन में पेश होने वाला है।
  • S50 Neo ही Moto G85 5G नाम से अन्य मार्केट में आ सकता है।
  • इसमें Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट मिल सकता है।

मोटोरोला आने वाले कुछ हफ्तों में अपनी जी-सीरीज का विस्तार कर सकता है। इसके तहत Moto G85 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है। बता दें कि Motorola S50 Neo 25 जून को चीन में पेश होने वाला है जिसे जी85 नाम से भारत सहित अन्य मार्केट में लाया जा सकता है। फिलहाल यह 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट हुआ है। आइए, आगे इसकी डिटेल जानते हैं।

Moto G85 5G 3सी लिस्टिंग

  • लिस्टिंग के अनुसार मोटोरोला एस50 नियो का मॉडल नंबर XT2427-4 है, जबकि इसके ग्लोबल जी85 का मॉडल नंबर XT2427-2 और XT2427-3 है।
  • 3C लिस्टिंग के अनुसार आगामी मोटोरोला मोबाइल बाजार में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस रखा जा सकता है।
  • Moto G85 5G 3C लिस्टिंग में मॉडल नंबर MC-338 वाले चार्जर का इस्तेमाल टेस्टिंग के लिए किया गया था।
  • यह चार्जर 15W (5V/3A), 27W (9V/3A), 30W (12V/2.5A) और 33W (11V/3A) पावर आउटपुट का सपोर्ट करता है।
  • बता दें कि इससे पहले Moto G85 5G फोन को भारत की BIS साइट पर भी देखा गया है जिससे इसके जल्द इंडिया में आने की संभावना है।

Moto G85 5G के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

Moto G85 5G के स्पेक्स पहले ही लीक हुए थे, जिसकी जानकारी आगे दी गई है।

  • डिस्प्ले: Moto G85 5G फोन में 6.67-इंच का pOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस पर FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: मोबाइल में 2.3GHz क्लॉक स्पीड वाला दमदार Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट लगाया जा सकता है। जबकि ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU मिल सकता है।
  • कैमरा: फोन के रियर सेटअप में ट्रिपल कैमरा मिलने की बात सामने आई है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अन्य सेंसर हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का सेंसर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • मेमोरी: Moto G85 5G में 8GB RAM + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की डिटेल लीक में बताई गई है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में Moto G85 5G फोन 5,000mAh की बड़ी बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस रखा जा सकता है।


Moto G84 Price
Rs. 20,335
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here