Moto G8 Power Lite 21 मई को देगा भारत में दस्तक, पावरफुल बैटरी और इन शानदार फीचर्स से होगा लैस

Join Us icon

Motorola ने हाल ही में अपने प्लैगशिप फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर जानकारी दी थी कि कंपनी 19 मई को Motorola Edge Plus को लॉन्च करेगी। वहीं, सामने आ रही जानकारी के अनुसार कंपनी एक और फोन के लॉन्च को लेकर तैयार दिखाई दे रही है। दरअसल, Moto G8 Power Lite को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को लेकर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने टीजर जारी किया है, जिससे जानकारी मिली है कि मोटो जी8 पावर लाइट को 21 मई के दिन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की आधिकारिक लॉन्चिंग तारीख साझा नहीं की है। आइए जानते हैं मोटो जी8 पावर लाइट में क्या कुछ खास होगा।

कीमत

बता दें कि फोन यूरोपियन मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है। इस फोन को 169 यूरो (करीब 13,870 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। भारत में भी फोन को इसी कीमत इसके आसपास पेश किया जा सकता है। वहीं, फोन की सेल फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। हैंडसेट को रॉयल ब्लू और आर्कटिक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Moto E7 गूगल प्ले कंसोल पर हुआ लिस्ट, सामने आए इस सस्ते फोन के शानदार फीचर्स

motorola-moto-g8
Moto G8 Power Lite की स्पेसिफिकेशन

मोटो जी8 पावर लाइट की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिसप्ले है। साथ ही इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट मौजूद है। वहीं, फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट है। हालांकि, इंडिया में फोन इसी रैम वेरिएंट और स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा यह साफ तौर पर कहा नहीं जा सकता। इसे भी पढ़ें: 108MP कैमरे वाला Motorola Edge Plus 19 मई को होगा इंडिया में लॉन्च, Xiaomi Mi 10 को मिलेगी सीधी टक्कर

यूजर्स को इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 10 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया था. इतना ही नहीं यूजर्स को इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here