Moto G54 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, सर्टिफिकेशन साइट हुई लिस्टिंग

Join Us icon
Motorola G54 5G leak details
Highlights

  • Moto G54 5G 3सी सर्टिफिकेशन पर सामने आया है।
  • इसमें 8GB रैम +256GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
  • यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है।

मोटोरोला अपनी जी सीरीज में Moto G54 5G स्मार्टफोन जोड़ने वाला है। बताया जा रहा है कि डिवाइस का लॉन्च जल्द ही संभव हो सकता है। दरअसल डिवाइस 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। इसके साथ ही इससे पहले इसके लीक रेंडर्स और स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ चुके हैं। आइए, आगे आपको लिस्टिंग डिटेल और अन्य लीक स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी देते हैं।

Moto G54 5G की 3सी लिस्टिंग

  • मोटरोला का नया जी सीरीज डिवाइस XT2434-3 मॉडल नंबर के साथ 3सी सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर लिस्ट किया गया है।
  • लिस्टिंग के मुताबिक डिवाइस में बजट रेंज में मिलने वाली 10वाट चार्जिंग मिल सकती है।
  • लिस्टिंग में यह भी पता चला है कि Moto G54 में 5G सपोर्ट मिलेगा।
  • सर्टिफिकेशन पर आने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि डिवाइस की जल्द ही लॉन्चिंग हो सकती है।

Moto G54 5G 3C certification

Motorola G54 5G के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • 50MP Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 8GB RAM+256 storage
  • 10W 5000mAh Battery

डिस्प्ले: Moto G54 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो मिल सकता है।
प्रोसेसर: डिवाइस के प्रोसेसर की बात करें तो यह डिटेल नहीं मिली है।
स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में मोबाइल में 8GB रैम के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट लगाया जा सकता है। जिसकी मदद से 1TB तक स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा होगी।
बैटरी: बैटरी की बात करें तो यह मोबाइल लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है।
कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का क्वाड पिक्सेल प्राइमरी कैमरा लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलने की उम्मीद है।
ओएस: Moto G54 5G एंड्राइड 13 पर बेस्ड रखा जा सकता है।
कलर ऑप्शन: कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस एम्ब्रोसिया, बैलाड ब्लू, कोरोनेट ब्लू और आउटर स्पेस जैसे चार कलर में पेश हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here