सिर्फ 11,999 रुपये में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 50MP Camera वाला Moto G34 5G फोन, लुक है शानदार

Join Us icon
Moto G34 5G india launched with 8GB RAM, 50MP camera, 5000mAh battery know full details

Highlights

  • Moto G34 5G भारत में पेश हो गया है।
  • इसमें 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है।
  • यह फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल पर सेल होगा।

मोटोरोला ने भारत में अपने 5G स्मार्टफोन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ा दिया है। कंपनी लगातार भारतीय यूजर्स को एक से बढ़कर एक 5G फोन कम कीमत में पेश करती आ रही है। वहीं, अब एक और सस्ता डिवाइस Moto G34 5G नाम से लॉन्च हो गया है। इसमें यूजर्स को 8GB तक रैम, 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट, 6.5 इंच बड़ा डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल क्वॉड पिक्सेल कैमरा जैसे कई फीचर्स दिए जा रहे हैं। आइए, आगे इसकी फुल डिटेल जानते हैं।

Moto G34 5G के स्पेसिफिकेशंस

Moto G34 5g launched in india

  • 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर 
  • 8GB रैम + 128GB स्टोरेज
  • 50MP डुअल रियर कैमरा
  • 16MP फ्रंट कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • 18वॉट फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले: Moto G34 5G मोबाइल के डिस्प्ले की बात करें तो यूजर्स को कंपनी ने 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले प्रदान किया है यह एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है। स्क्रीन पांच हॉल डिजाइन से लैस रखी गई है।

प्रोसेसर: कंपनी ने स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर लॉन्च किया है यह गेमिंग सहित 5G के लिए शानदार माना जाता है हालांकि फोन की कीमत के लिहाज से यह अच्छा है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में यूजर्स को 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल जाता है यही नहीं 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट की मदद से यूजर्स 16GB तक रैम का पावर इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का क्वाड पिक्सेल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है।

बैटरी: फोन को लंबा बैकअप प्रदान करने के लिए इसमें 5000mAh बैटरी और 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।

अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो Moto G34 5G में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, डुअल स्टीरियो स्पीकर, डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, IP52 रेटिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

5G बैंड्स: Moto G34 5G मोबाइल में कंपनी ने कुल मिलाकर 13 5G बैंड का सपोर्ट दिया है। यानी कि यूजर्स को 5G का बढ़िया एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है।

Moto G34 5G india launched

Moto G34 5G की कीमत और उपलब्धता

  • कंपनी ने Moto G34 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है।
  • डिवाइस के 4GB रैम +128 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 10,999 रुपये पर रखी गई है।
  • फोन का 8GB रैम +128GB मॉडल मात्र 11,999 रुपए में सेल होगा।
  • लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है।
  • इस ऑफर के बाद फोन के बेस मॉडल की कीमत 9,999 और टॉप वैरियंट 10,999 रुपये हो जाती है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो मोटो जी34 5जी चारकोल ब्लैक और आइस ब्लू सहित ओशन ग्रीन वेगन लेदर बैक में लॉन्च हुआ है।
  • इसके अलावा डिवाइस की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट, motorola.in और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर 17 जनवरी से शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here