Moto G14 भारतीय सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट, जल्द हो सकता है लॉन्च

Join Us icon
Moto G14 spotted on BIS Indian certification site may launch soon
Highlights

  • Moto G14 को BIS वेबसाइट पर देखा गया है।
  • यह फोन Moto G13 का अपग्रेड होगा।
  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है।

मोटोरोला जल्द ही अपनी G-सीरीज का विस्तार करने जा रहा है। इसके तहत कंपनी Motorola G14 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर सकती है। दरअसल इंडिया लॉन्च की खबर इसलिए भी तेज हो गई है क्योंकि यह डिवाइस TDRA सर्टिफिकेशन के बाद भारतीय BIS सर्टिफिकेशन पर सामने आया है। आप इस पोस्ट में सर्टिफिकेशन की डिटेल पढ़ सकते हैं।

Moto G14 बीआईएस लिस्टिंग

Moto G14 को BIS वेबसाइट पर XT2341-3 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। वहीं, कुछ दिन पहले ही इसे  XT2341-4 मॉडल नंबर के साथ TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। दोनों लिस्टिंग से नाम और मॉडल नंबर के अलावा कोई और जानकारी नहीं मिली है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि नया कम कीमत वाला फोन कुछ महीने पहले लाए गए Moto G13 का अपग्रेड होगा।

Moto G13 4G is going to launch in India next week

Moto G13 के स्पेसिफिकेशंस

Moto G14 को Moto G13 के सक्सेसर के रूप में एंट्री मिल सकती है। यानी कि दोनों में काफी कुछ एक समान होने की उम्मीद है। इसलिए हमने आगे Moto G13 के स्पेसिफिकेशन की डिटेल दी है।

  • डिस्प्ले: Moto G13 स्मार्टफोन 6.5 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1600 x 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की गई है। डिस्प्ले पर पंच-होल डिजाइन देखने को मिलता है। सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में यूजर्स को MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। जो इस बजट रेंज में काफी अच्छा है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह मोटोरोला फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगाया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में डिवाइस 5000mAh बैटरी और 10 वाट चार्जिंग सपोर्ट वाला है।
  • OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Moto G13 लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 पर रन करता है।
  • अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में डुअल सिम 4G, डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे अन्य बेसिक फीचर्स मिल जाता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here