सस्ते फोन Moto G14 की लॉन्च डेट कंफर्म, देखें कैसे होंगे स्पेसिफिकेशंस

Highlights

मोटोरोला ने अपने सस्ते डिवाइस Moto G14 की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। बता दें कि नया फोन आने वाले 1 अगस्त को भारतीय बाजार में दस्तक देगा। कंपनी ने लॉन्च डेट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के जरिए शेयर की है। जहां स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठ गया है। आइए, आगे इसकी स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल विस्तार से जानते हैं।

Moto G14 लॉन्च डेट

मोटरोला का नया डिवाइस ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। फोन की लॉन्च डेट 1 अगस्त रखी गई है। यह भी बता दें कि मोबइल 1 अगस्त दोपहर 12 बजे से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगा। डिवाइस के टीजर में देखा जा सकता है कि यह प्रीमियम और कलरफुल डिजाइन में पेश होगा। इसमें यूजर्स को ड्यूलटोन फिनिश कलर की पेशकश होगी।

Moto G14 डिजाइन

फोन के डिजाइन की बात करें तो डिवाइस फ्लैट पैनल पर आधारित है। जिसमें पंच होल डिस्प्ले नजर आता है। बैक पैनल पर ड्यूलटोन फिनिश के साथ ब्लू और ब्लैक कॉन्बिनेशन दिया गया है। पिछले हिस्से पर एक कैमरा मॉड्यूल है जिसमें डुअल कैमरा सेटअप लगा हुआ है, साथ ही बीचो-बीच मोटरोला की ब्रांडिंग दी गई है।

Moto G14 स्पेसिफिकेशंस