Motorola ने की बड़ी तैयारी, जल्द भारत में लॉन्च करेगा दो नए मिड-बजट G-सीरीज के स्मार्टफोन्स

Join Us icon
lenovo Motorola rugged phone made by Bullitt Group

Motorola काफी समय से टेक मार्केट में अपने G-सीरीज के फोन्स का पोर्टफोलियो बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही जी-सीरीज के अंदर 5G फोन Moto G100 के के अलावा के Moto G10 और Moto G30 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए थे वहीं अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी ने मोटोरोला जल्द भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। एक टिप्स्टर ने खुलासा किया है कि मोटोरोला भारत में अपनी मोटो G-सीरीज में दो नए स्मार्टफोन्स लाने की योजना कर रही है। बता दें कि कंपनी के G-सीरीज नए फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश करने वाली है।

इंडियन पॉपुलर टिप्स्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) के लेटेस्ट ट्वीट के मुताबिक, दिग्गज मोटोरोला जल्द दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। गौर करने वाली बात है कि ट्वीट में खासतौर पर इस बात पर जोर दिया गया है कि इन डिवाइसेज को भारत में अब तक लॉन्च हुए मिड-सेगमेंट स्मार्टफोन्स में सबसे बेस्ट स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें : Motorola का एक और सस्ता 5G फोन Moto G50 हुआ लॉन्च, इसमें है 5000mAh बैटरी और 48MP कैमरा

हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि इन मोटो स्मार्टफोन्स में क्या ‘बेस्ट’ फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा मोटोरोला को मिड-रेंज में शाओमी और रियलमी जैसी चीनी कंपनियों से भी खासी टक्कर मिल रही है। इसलिए हो सकता है कि ग्राहकों को लुभाने के लिए मोटो इस सेगमेंट में कुछ नया पेश करे। फिलहाल अभी कोई भी जानकारी ऑफिशियल नहीं है।

Motorola Moto G100 5G के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

Motorola Moto G100 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2520× 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। मोटो जी100 की यह डिसप्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है और एचडीआर10 जैसे फीचर को सपोर्ट करती है। यह डुअल पंच-होल डिसप्ले है जिसपर दो सेल्फी कैमरा सेंसर फिट है। ये भी पढ़ें: Moto G100 5G फोन लॉन्च, डुअल पंच-होल के साथ है 64MP रियर कैमरा और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स
मोटो जी100 को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो क्चॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 650 जीपीयू मौजूद है। मोटोरोला ने अपने इस फोन को 8 जीबी की रैम मैमोरी पर लॉन्च किया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here