मोटोरोला लाया नया मोबाइल Moto G Power 5G (2024), इसमें है 50MP Camera और 120Hz Screen

Join Us icon

Motorola ने अपना नया मोबाइल फोन Moto G Power 5G (2024) लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन फिलहाल अमेरिकन मार्केट में उतारा गया है जो आने वाले दिनों में अन्य बाजारों में दस्तक देगा। नए मोटो जी पावर 5जी फोन में 50 megapixel camera, 8GB RAM और MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर दिया गया है। इस मोटोरोला मोबाइल की फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Moto G Power 5G (2024) price

मोटोरोला जी पावर 5जी (2024) स्मार्टफोन यूएस में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लाया गया है जिसमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टफोन की कीमत $299 है जो इंडियन करंसी अनुसार 24,699 रुपये के करीब है। अमेरिका में यह स्मार्टफोन Midnight Blue और Pale Lilac कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं फोन के इंडिया लॉन्च के लिए अभी इंतजार करना होगा।

Moto G Power 5G (2024) specifications

  • 6.7″ FHD+ 120Hz Display
  • MediaTek Dimensity 7020
  • My UX-based Android 14
  • 8GB RAM + 128GB Storage
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 44W 5,000mAh Battery

स्क्रीन : यह मोटोरोलो फोन 6.7 इंच की फुलएचडीप्लस डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

प्रोसेसर : Moto G Power 5G (2024) एंडरॉयड 14 पर पेश हुआ है जो माययूक्स पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 आक्टाकोर चिपसेट दिया गया है।

मैमोरी : ग्लोबल मार्केट में यह मोटो फोन 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इस मोबाइल में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए Moto G Power 5G (2024) में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

बैक कैमरा : मोटो जी पावर 5जी (2024) स्मार्टफोन डुअल रियर कैम​रा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर ओआईएस तकनीक से लैस 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर तथा 118 डिग्री एफओवी वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह नया मोटोरोला स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।

अन्य फीचर्स : नए मोटो जी पावर 5जी फोन में वाटर रेपेलेंट बॉडी, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3, डुअल स्पीकर्स, साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5एमएम जैक तथा ई-सिम सपोर्ट भी मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here