Moto G Power 5G (2024) के ऑफिशियल रेंडर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, देखें डिजाइन

Join Us icon
Highlights

  • Moto G Power 5G (2024) जल्द ही पेश हो सकता है।
  • इसमें डुअल कैमरा और एलईडी फ्लैश मिलने की उम्मीद है।
  • इसमें 1600 X 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिल सकता है।

मोटोरोला का नया पावर सीरीज स्मार्टफोन Moto G Power 5G (2024) जल्द ही मार्केट में एंट्री ले सकता है। बता दें कि इससे पहले नवंबर के महीने में डिवाइस के रेंडर्स और वीडियो शेयर किए गए थे। वहीं, अब नए लीक में इसके कुछ और रेंडर सामने आए हैं। जिन्हें ऑफिशियल रेंडर के तौर पर देखा जा रहा है। आइए, आगे आपको नई फोटोस और इस मोबाइल की अन्य डिटेल विस्तार से बताते हैं।

Moto G Power 5G (2024) रेंडर्स (लीक)

  • MSPowerUser द्वारा साझा किए गए रेंडर के अनुसार मोटो जी पावर (2024) में सेल्फी सेंसर के लिए पंच-होल कटआउट डिजाइन और फ्लैट कार्नर देखने को मिलते हैं।
  • फोन के बैक पैनल पर कर्व स्क्वायर शेप का मॉड्यूल है जिसमें डुअल कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश लगा हुआ है।
  • डिवाइस के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक नजर आता है।
  • वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट साइड पर दिखाई देते हैं।
  • रिपोर्ट के अनुसार मोटो जी पावर (2024) को ऑर्किड टिंट और आउटर स्पेस जैसे दो कलर में लॉन्च किया जा सकता है।

Moto G Power 5G (2024) के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • कहा गया है कि मोटो जी पावर (2024) में 1600 X 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। हालांकि अभी स्क्रीन साइज का खुलासा नहीं हुआ है।
  • एक रेंडर इमेज से यह भी पता चलता है कि मोटो जी पावर (2024) 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है। जबकि बैटरी साइज की जानकारी नहीं है।
  • बता दें कि अन्य स्पेसिफिकेशंस को लेकर हमें थोड़ा इंतजार करना पद सकते है। इसलिए आगे आप इसके पूर्व मॉडल Moto G Power (2023) के स्पेसिफिकेशंस देख सकते हैं।

Moto G Power (2023) के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Moto G Power (2023) में 6.5-इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इस स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की गई है।
  • प्रोसेसर: स्मार्टफोन में बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डीमेंसिटी 930 चिपसेट लगाया गया है।
  • स्टोरेज: Moto G Power (2023) में 6GB तक रैम + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल जाता है।
  • कैमरा: Moto G Power (2023) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला फोन है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 2MP का डेप्थ और एक 2MP का मैक्रो लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
  • बैटरी: स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • कनेक्टिविटी: मोटो जी पावर (2023) में 11 5G बैंड का सपोर्ट, ड्यूल सिम 5जी, 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth 5.3 और 3.5एमएम हेडफोन जैक है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो मोटो जी पावर (2023) एंड्राइड 13 आधारित माययूएक्स पर बेस्ड रखा गया है।



See All Competitors

Moto G Power 5G 2024 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here