19 फरवरी को लॉन्च होगा लो बजट वाला Moto का ये फोन

Join Us icon

Moto इस हफ्ते यानी 19 फरवरी को इंडिया में E7 Power स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। इस बात की जानकारी कंपनी ने ट्विट कर दी है। कुछ समय से ई-सीरीज के इस फोन के इंडिया में लॉन्च किए जाने की खबरें सामने आ रहीं थीं। आज खुद कंपनी ने इस बात पर मोहर लगाते हुए ट्विट किया है। इतना ही नहीं Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोटो ई7 पावर एक बजट स्मार्टफोन होगा। आइए आगे जानते हैं कि क्या कुछ खास होगा इस फोन में।

यहां होगी सेल

Moto E7 Power ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 19 फरवरी दोपहर 12 बजे से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन सिंगल 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन से लैस होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसे भी पढ़ें: Motorola ने लाॅन्च किया लो बजट वाला Moto E6i, एंडराॅयड गो के साथ कम रैम में भी मिलेगी स्मूथ प्रोसेसिंग

screenshot-2021-02-15-at-4-30-27-pm

स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने ट्वीट के माध्यम से पुष्टी कर दी है कि यह फोन 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज के साथ 5,000 एमएएच बैटरी से लैस होगा। इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं मोटो ई7 पावर फोन 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिसप्ले भी होगा। Motorola India के लेटेस्ट ट्वीट में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा गया है। हालांकि, फिलहाल कैमरा डिटेल्स की जानकारी नहीं दी है।

कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आया था कि फोन में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का हीलियो पी22 चिपसेट दिया जाएगा। साथ ही मोटो ई7 पावर को डुअल रियर कैमरा सेटअप पर लाॅन्च किया जाएगा। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो एक वाइड एंगल लेंस होगा। साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिए जाने की बात कही गई है जो एक मैक्रो लेंस होगा। वहीं, सेल्फी और वीडिया काॅलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।इसे भी पढ़ें: 5G कैटेगरी में Motorola का अगला दांव तैयार, इस महीने ला रही सस्ता Moto G40 स्मार्टफोन!

डिजाइन

हाल ही में सामने आई Moto E7 Power तस्वीर से खुलासा हुआ था कि फोन को ड्यूड्राॅप नाॅच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। वहीं, इस फोन में रियर पर दाईं ओर वर्टिकल शेप में डुअल कैमरा होगा। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन के दाएं पैनल पर वाॅल्यूम राॅकर और पावर बटन लगा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here