5,000एमएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ मोटो ई4 प्लस, फिंगरप्रिंट सेंसर से भी है लैस

Join Us icon

पिछले माह ही अंर्तराष्ट्रीय बाजार में मोटो ई4 और मोटो ई4 प्लस को लॉन्च करने के बाद टेक कंपनी मोटोरोला ने मोटो ई सीरीज़ के फिंगर​प्रिंट सेंसर से लैस ये 4जी वोएलटीई फोन आज भारत में लॉन्च कर दिए हैं। मोटोरोला की ओर से मोटो ई4 को जहां 8,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है वहीं मोटो ई4 प्लस को 9,999 रुपये की कीमत पर बाजार में लॉन्च किया है। मोटोरोला द्वारा ई4 को रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा तथा मोटो ई4 प्लस आॅनलाईन साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए लिस्ट होगा।

मोटो ई4 प्लस
मोटोरोला के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 5,000एमएएच की दमदार बैटरी है, जो यूजर्स को लंबे पावर बैकअप का भरोसा दिलाती है। कंपनी की ओर से इस फोन को 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले पर पेश किया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है।। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा 1.4गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर रन करता है।

moto-e4-plus-first-impressions-91mobiles-14

कंपनी की ओर से इसमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के दोनों कैमरे एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं फास्ट अनलॉकिंग के लिए इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

100एबीपीएस स्पीड वाला जियो फाइबर सेवा भी होगी तीन महीने के लिए मुफ्त, मिलेगी 300जीबी डाटा फ्री

मोटो ई4
कंपनी की ओर से इस फोन को भी मैटल बॉडी पर पेश किया गया है जो 5-इंच की एचडी डिस्पले से लैस है। मोटोरोला का यह फोन एंडरॉयड नुगट पर पेश किया गया है तथा 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर रन करता है।

moto-e4-plus-first-impressions-91mobiles-09

मोटो ई4 में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। मोटो ई4 प्लस की ही तरह इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेड है। वहीं पावर बैकअप के लिए कंपनी की ओर से इसमें 2,800एमएएच की बैटरी दी गई है।