इंडिया का सबसे सस्ता 5G Phone हुआ लॉन्च! नाम और काम जानकर हर भारतीय को होगा गर्व

Join Us icon
5g phone in 15000 best option in hindi

5G India में लॉन्च हो चुका है और देश के कई बड़े शहरों में 5G Network शुरू कर दिया गया है। IMC 2022 के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने खुद भारत में 5जी सर्विस की शुरूआत की है। बेशक 5जी सेवाएं आने से पहले ही मोबाइल कंपनियों ने अपने 5जी स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिए थे, लेकिन India’s first most affordable 5G smartphone यानी भारत का सबसे सस्ता 5जी मोबाइल फोन आज देश में लॉन्च हुआ है। इस फोन को भारतीय कंपनी लावा ने बनाया है तथा रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने लॉन्च किया है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) India Mobile Congress के मंच से Lava Blaze 5G phone लॉन्च हो गया है।

Lava Blaze 5G price

India’s most affordable 5G smartphone Lava Blaze 5G है जिसे आईएमसी 2022 के दौरान लॉन्च किया गया है। लावा ब्लेज़ 5जी फोन की कीमत 10,000 रुपये के करीब है तथा इस प्राइस रेंज में अभी तक कोई भी 5जी मोबाइल फोन भारतीय बाजार में नहीं आया है। Lava Blaze 5G दिवाली के मौके पर इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन 8 5G bands सपोर्ट करता है जिसमें 1/3/5/8/28/41/77/78 शामिल है।

most affordable 5G smartphone of India Lava Blaze 5G launched at 10000 price check feature specifications

Lava Blaze 5G Specifications

लावा ब्लेज़ 5जी फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन आईपीएस पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन डिस्प्ले को Widevine L1 सपोर्ट प्राप्त है जो ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान भी एचडी क्लॉलिटी का विजुअल आउटपुट प्रदान करेगा। यह भी पढ़ें: 5जी हुआ इंडिया में लॉन्च, अब रॉकेट की स्पीड से चलेगा इंटरनेट

Lava Blaze 5G एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मिलकर काम करता है। यह लावा मोबाइल 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट पर रन करता है। लावा ब्लेज 5जी स्मार्टफोन 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ ही 3जीबी वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है जो इसे 7जीबी रैम की पावर देती है। वहीं फोन में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

most affordable 5G smartphone of India Lava Blaze 5G launched at 10000 price check feature specifications

फोटोग्राफी के लिए Lava Blaze 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां स्मार्टफोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए इस लावा स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

Lava Blaze Video

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here