Airtel लाएगा Most Affordable 5G Phone!

Join Us icon

Most Affordable 5G Phone यानी सबसे सस्ता 5जी फोन इंडिया में आने वाला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह Jio Phone 5G नहीं ब​ल्कि Airtel मोबाइल होगा! देश के सबसे अफोर्डेबल 5जी फोन के लिए एयरटेल ने POCO के साथ पार्टनरशिप की है। पोको और एयरटेल की साझेदारी की सूचना पोको इंडिया हेड Himanshu Tandon द्वारा दे दी गई है जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

POCO Airtel 5G पार्टनरशिप

पोको इंडिया कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) के जरिये जानकारी दी है कि वह एक सस्ते 5जी डिवाइस पर काम कर रहे हैं और इसके लिए टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल के साथ साझेदारी की गई है। POCO Airtel पार्टनरशिप के बारे में हालांकि अभी यह साफ नहीं किया गया है कि कोई नए नाम वाला पोको फोन लॉन्च होगा या फिर पहले से मार्केट में मौजूद ही पोको स्मार्टफोन को स्पेशल एयरटेल एडिशन लाया जाएगा।

ये है ब्रांड का सबसे सस्ता 5जी फोन

POCO M6 5G फोन इस वक्त ब्रांड का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। इसकी कीमत सिर्फ 9,999 है जिसमें 4GB RAM + 128GB Storage मिलती है। वहीं फोन का 6GB RAM + 128GB Storage 10,999 रुपये में तथा 8GB RAM + 256GB Storage 11,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर बिक रहा है। ऐसे में कुछ​ हद तक यह उम्मीद भी लगाई जा रही है कि शायद पोको एम6 5जी फोन का ही कोई एयरटेल एडिशन ला दिया जाए।

Jio Phone 5G

रिलायंस जिओ द्वारा लाया जाने वाला जियो फोन 5जी इंडिया का सबसे सस्ता 5जी मोबाइल हो सकता है। काउंटरप्वाइंट्स की रिपोर्ट में Jio Phone 5G का प्राइस 8,000 रुपये के करीब बताया गया था। वहीं MWC 2024 में Qualcomm अधिकारी ने यह बयान दे दिया है कि वह इंडियन मार्केट के लिए एक खास चिपसेट बना रही है जो $99 (तकरीबन 8,200 रुपये) से कम कीमत वाले मोबाइल्स को 5G Support देगा। यही चिपसेट जियो 5जी फोन में देखने को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here