अब व्हाट्सऐप से भी हो सकेगी खरीददारी, कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर

Join Us icon
whatsapp group admin is not responsible for objectionable porn nude posts of member bombay high court

आज भारत में मैसेजिंग ऐप का नाम लें तो सबसे पहले व्हाट्सऐप ही आती है। देशभर के लाखों लोग इस ऐप का इस्तेमाल चैट, वीडियो और फाईल शेयरिंग के लिए करते हैं। लेकिन यदि हम कहे कि अब आप व्हाट्सऐप से शॉपिंग भी कर सकते हैं तो ?? जी हां, जल्द ही यह सच होने वाला है जब व्हाट्सऐप के जरिये न सिर्फ खरीददारी बल्कि अपने सगे सं​बंधियों को भी पैसे भेजे जा सकेंगे।

सुशांत सिंह राजपूत बने ज़ियॉक्स के ब्रांड एम्बेसडर, लॉन्च किया डुअल सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन

वीबेटाइंफो पर छपे एक ब्लॉग में इस बात की पुष्टि हुई है कि व्हाट्सऐप जल्द ही यूपाआई सपोर्ट करेगा। यूपीआई अर्थात् यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिये व्हाट्सऐप से ही बैंकिंग ट्रांजेक्शन हो सकेगी। वेबसाइट के अनुसार यह फीचर अभी टेस्ट किया जा रहा है और व्हाट्सऐप एंडरॉयड ऐप के बीटा वर्जन में शुरू किया गया है।

whatsapp-payments

यूपीआई फीचर फिलहाल व्हाट्सऐप 2.17.285 बीटा वर्जन में अपडेट हुआ है तथा धीरे धीरे ऐप के अन्य वर्ज़न में भी जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि भारत में हाईक मैसेंजर और वीचैट ऐप पर यह फीचर पहले ही अपडेट किया जा चुका है।

मीज़ु ला रहा है 4,000एमएएच बैटरी वाला फोन, 23 अगस्त को होगा लॉन्च

आपको बता दें व्हाट्सऐप का स्वामित्व रखने वाली कंपनी फेसबुक पहले ही यह साफ कर चुकी है कि जल्द ही वह पेटीएम की तरह ही अपनी डिजीटल वॉलेट ऐप्लीकेशन लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं दूसरी ओर पेटीएम ने भी ईशारा कर दिया है कि वह अपनी मैसेजिंग ऐप बनाने की कोशिश में लगी है।