फिर से बढ़ने वाले हैं Mobile Recharge Plan के दाम! Airtel के CEO का बड़ा बयान, एक और झटके के लिए रहें तैयार

Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea ने साल 2021 के जाते-जाते अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया था। इस तीनों ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने Mobile Recharge Plans Price को बढ़ाते हुए टैरिफ प्लान्स महंगे कर दिए थे। रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ने के बाद अब मोबाइल यूजर्स को समान बेनिफिट्स के लिए अतिरिक्त पैसा चुकाना पड़ रहा है। लेकिन महंगाई की यह मार अभी यहीं नहीं थमने वाली है। देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के CEO Gopal Vittal ने साफ शब्दों में कह दिया है कि इस साल 2022 में भी मोबाइल रिचार्ज के दाम फिर से बढ़ेंगे।

भारती एयरटेल के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर गोपाल विट्टल ने अपने बयान में कहा है कि साल 2022 में भी टेलीकॉम टैरिफ में वृद्धि देखने को मिल सकती है। विट्टल का कहना है कि पिछले साल मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने के बाद टेलीकॉम कंपनियां इस साल फिर से अपने प्लान्स महंगे कर सकती है। इस बयान के साथ ही एयरटेल सीईओ ने यह तक कह दिया है कि अगर जरूरत पड़ती है तो उनकी कंपनी इसकी अगुवाई भी कर लेगी यानी रिलायंस जियो और वीआई का इंतजार किए बिना ही एयरटेल अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतें बढ़ा सकती है।

जुलाई के बाद बढ़ सकते हैं दाम

गोपाल विट्टल के अनुसार टेलीकॉम टैरिफ फिर से महंगे तो होंगे लेकिन ऐसा अगले 3-4 महीनों बाद ही होगा। साल की दूसरी छमाही यानी जुलाई महीने के दौरान मोबाइल प्लान्स की कीमतें बढ़ाई जा सकती है। प्राइस बढ़ोतरी के बयान पर दलील देते हुए एयरटेल सीईओ ने कहा है कि इस वक्त इंडिया में डाटा रेट दुनिया में सबसे कम है और बाहरी देशों में टेलीकॉम टैरिफ के प्राइस भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा है। गोपाल के मुताबिक यह बढ़ोतरी प्रतिद्वंदी कंपनियों को ध्यान में रखते हुए ही तय की जाएगी।

मुनाफा बढ़ाने की कोशिश में कंपनी

Airtel CEO ने साफ बोल दिया है कि कंपनी अपने ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को बढ़ाने की कोशिश में है। विट्टल के अनुसार कंपनी की एआरपीयू जल्द ही 200 रुपये तक पहुंच जाएगा और फिर कंपनी उसे आने वाले समय में 300 तक ले जानी का प्रयास करेगी। यहां पाठकों को सरल शब्दों में समझाएं तो एक ग्राहक अपने रिचार्ज इत्यादि तथा मोबाइल यूज़ में औसतन कितने रुपये खर्च करता है, उस रकम को ARPU कहा जाता है। यानी एयरटेल को लेकर कहा जा सकता है कि कंपनी चाहती है उसके ग्राहकों की गिनती बेशक कम हो जाए लेकिन जो भी उसके यूजर हो, वो रिचार्ज वगैरह में ज्यादा से ज्यादा पैसा खर्च करे।