गर्मियों में फोन की हेल्थ का रखें खास ख्याल, फॉलों करें ये जरूरी टिप्स

Join Us icon
mobile phone tips use in summer in hindi

गर्मियों ने दस्तक दे दी है और लोग मौसम के अनुरूप अपनी दिनचर्या में भी बदलाव करने लगे हैं। बदलते माहौल और बढ़ते तापमान के बीच स्मार्टफोन के रखरखाव और इस्तेमाल में भी चेंज लाने की जरूरत है। मोबाइल यूजर्स को मौसम के हिसाब से फोन यूज़ का तरीका भी बदलना चाहिए। आगे हमने कुछ ऐसे ही टिप्स शेयर किए हैं जो गर्मियों में आपके फोन की हेल्थ का खास ख्याल रखेंगे और उसे लंबे समय तक फिट रखेंगे।

फोन यूज़ करने के टिप्स

  • ओवर चार्ज न करें फोन
  • गर्मियों में अपने मोबाइल को फुल चार्ज करने से बचना चाहिए। जरूरी नहीं कि फोन को पूरे 100 प्रतिशत तक ही चार्ज किया जाए 90 प्रतिशत के करीब बैटरी होने पर चार्जिंग बंद कर दे। इसी तरह फोन को ओवर चार्ज करना भी खतरनाक हो सकता है। जरूरत से ज्यादा समय तक चार्जिंग पर लगाकर न छोड़ें।

    mobile smartphone heating problem and solution

  • लो बैटरी में फोन का इस्तेमाल कम करें
  • जब फोन बैटरी लो होती है तब कोशिश करें कि उसका इस्तेमाल कम ही जाए। लो बैटरी में बहुत ज्यादा काम करने पर पावर कम्ज्पशन तेजी से होता है तथा प्रोसेसिंग भी हैवी हो जाती है। ऐसी स्थिति में फोन भी ज्यादा हिट होने लगता है। बेहतर है कि लो बैटरी में फोन उतना ही यूज़ करें जितना जरूरी हो।

  • अच्छे मोबाइल कवर करें यूज़
  • गर्मियों में फोन हिटिंग ज्यादा होती है। चार्जिंग व गेम खेलने के दौरान कोशिश करें कि अपने फोन को कवर से बाहर निकाल लें। मोबाइल कवर डिवाईस में पैदा हो रही हिट को बाहर निकलने से रोक देते हैं जो फोन को नुकसान पहुंचाती है। धूप में फोन चला रहे हैं तो भी कवर को हटा दें। ऐसे कवर यूज़ करें जो हवा पास होने दें।

    2 lakh 76 thousand fraud from father bank account to upgrade upper level weapon in bgmi mobile game

  • लंबे समय तक गेम ना खेलें
  • स्मार्टफोन में गेम खेलने के दौरान प्रोसेसर अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करता है। हैवी प्रोसेसिंग भी फोन को गर्म करती है। और गर्मियों में अगर फोन हिट हो जाए तो उसे कूल डाउन होने में समय लगता है। ऐसे में कोशिश करें कि सीमित समय के लिए ही गेम खेला जाए या फिर गेम खेलने के दौरान बीच-बीच में ब्रेक ले लिया जाए।

  • धूप में कैमरे का इस्तेमाल है खतरनाक
  • गर्मी के मौसम में धूप में कैमरे का इस्मेताल सीमित ही करना चाहिए। लगातार वीडिया रिकॉर्ड करना या फोटो खींचना भी फोन हिट का बड़ा कारण बन जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गर्मी फोन मदरबोर्ड या डिस्प्ले को जला भी सकती है। ऐसे उदाहरण हमारे सामने आए भी हैं जहां धूप में कैमरे के अधिक इस्तेमाल ने आईफोन स्क्रीन को ही खराब कर दिया थे।

    mobile phone tips use in summer in hindi

  • फोन में सीमित ऐप्स ही रखें
  • कई मोबाइल यूजर ऐसे होते हैं तो अपने फोन में ढ़ेरों ऐप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते हैं। इनमें कई ऐप्स तो ऐसी होती हैं जिनका लंबे समय तक यूज़ होता ही नहीं है। गर्मी के मौसम में फोन को हिट से बचाने के लिए फालतू ऐप्स मोबाइल से डिलीट कर देने में ही समझदारी है। ये ऐप्स मदरबोर्ड पर लोड डालती हैं और प्रोसेसिंग भी हैवी करती हैं।

  • बैकग्राउंड रनिंग ऐप्स पर रखें नज़र
  • स्मार्टफोन में मौजूद ऐप्लीकेशन्स कई मोबाइल सर्विसेज़ व फीचर्स का एक्सेस लेकर रखती हैं। लोग होम बटन दबाकर इन ऐप्स को मिनिमाइज तो कर देते हैं लेकिन ये ऐप्स बैकग्राउंड में रन होती रहती है। प्रॉपर क्लॉज़ न होने के चलते ये फोन लोकेशन, डाटा, कैमरा, माइक इत्यादि को यूज़ करती रहती हैं। इसका असर प्रोसेसर और बैटरी पर भी पड़ता है तथा गर्मी के मौसम यह फोन हिट का कारण भी बनता है।

    mobile smartphone heating problem and solution

  • इन मोड्स को रखें ऑफ
  • किसी भी स्मार्टफोन में कई नेटवर्क व कनेक्टिविटी सर्विस एक साथ एक्टिव रहती हैं। इनमें मोबाइल डाटा, लोकेशन, जीपीएस, ऑटो सिंक जैसे ऑप्शन बैकग्रांउड में ऑन रहते हैं। ये फीचर मोबाइल में प्रोसेसर को लगातार काम देते रहते हैं और प्रोसेसर पर हैवी लोड पड़ने या फिर लो बैटरी की स्थिति में ये फोन हिट को बढ़ा देते हैं। लिहाज़ा बिना जरूरत के इन्हें ऑफ ही रखें

  • अपडेट रखें फोन
  • स्मार्टफोन को हमेशा नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपडेट रखना भी जरूरी है। सिर्फ ओएस नहीं बल्कि फोन में मौजूद ऐप्लीकेशन्स को भी समय-समय पर नए वर्ज़न पर अपडेट कर देना चाहिए। कई बार फोन में बग आ जाते हैं जो हिटिंग का कारण बनते हैं। वहीं गर्मी के मौसम में बढ़ा हुए तापमान इस हिट को कई गुणा तक बढ़ा देता है।

    mobile phone tips use in summer in hindi

  • कुछ देर के लिए फोन करें स्वीच ऑफ
  • यूं तो स्मार्टफोन हमेशा ऑन रहने के लिए ही बने हैं लेकिन गर्मी का मौसम ऐसा अच्छी खासी मशीन के लिए परेशानी खड़ी कर देता है। यह कोई प्रूव्ड थ्योरी तो नहीं है लेकिन हमारी सलाह कि जब आपका मोबाइल फोन ज्यादा गर्म हो चुका है तो उसे कुछ मिनटों के लिए स्वीच ऑफ यानी पूरी तरह से बंद करने में समझदारी ही है। फोन टेम्परेचर नॉर्मल होने पर फिर से ऑन कर लें।

    मोबाइल गर्म क्यों होता है

  • हैवी प्रोसेसिंग
  • बैटरी पर लोड
  • वायरस या बग
  • Mobile Heat होने के यूं तो कई कारण हो सकते हैं लेकिन उपरोक्त तीन आस्पेक्ट ऐसे हैं जो इसमें अहम भूमिका निभाते हैं। किसी भी वजह से अगर आपके स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग का लोड पड़ता है तो यह बेहद तेजी से काम करने लग जाता है। हैवी प्रोसेसिंग केे दौरान यह गर्मी पैदा करता है जिससे फोन हीट होता है। इसी तरह फोन गर्म होने के पीछे मोबाइल की बैटरी का भी अहम रोल होता है। बैटरी हीट होती है तो इससे फोन की गर्म होने लगता है। वहीं फोन में बग या वायरस आ जाए तो यह फोन प्रोसेसिंग स्लो भी करता है तथा इसे हीट भी करता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here