Xiaomi MIX 5 स्मार्टफोन नहीं होगा लॉन्च, कंपनी का पूरा फोकस Xiaomi MIX FOLD 2 पर, जानें क्या होगा इसमें सबसे खास

शाओमी का अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiaomi Mix Fold 2 को 360 हिंज मैकेनिज्म के साथ लॉन्च किया जाएगा यानी शाओमी का यह फोल्डेबल दोनों डायरेक्शन में फ़ोल्ड किया जा सकता है।

Join Us icon
Mix Fold 2 will be launched soon by skipping Xiaomi Mix 5 smartphone

Xiaomi ने कुछ महीने पहले ही Xiaomi 12 सीरीज को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपने दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रही है। शाओमी के अपकमिंग Xiaomi 12 Ultra और MIX FOLD सीरीज को लेकर कई सारे लीक रिपोर्ट्स सामने आ रहे हैं। अब शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर एक टिपस्टर का दावा किया है कि शाओमी इस साल इन दोनों में एक स्मार्टफोन के लॉन्च को स्किप कर सकती है।

Xiaomi MIX सीरीज कंपनी का प्रीमिमय फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप है जो एक्सपेरिमेंटल और ब्लीडिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ पेश किए जाते हैं। शाओमी के MIX सीरीज में नए डिजाइन वाले स्मार्टफोन और Mix Fold सीरीज के स्मार्टफोन हैं। शाओमी MIX सीरीज का आखिरी स्मार्टफोन अगस्त 2021 में Xiaomi Mix 4 को लॉन्च किया था। पॉपुलर टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने दावा किया है कि कंपनी इस साल Xiaomi Mi Mix 4 स्मार्टफोन का सक्सेसर स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करेगी। टिपस्टर का कहना है कि शाओमी का xiaomi mix 5 2022 स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया जाएगा।

Mix Fold 2 will be launched soon by skipping Xiaomi Mix 5 smartphone

Xiaomi MIX FOLD 2 में क्या होगा खास?

Xiaomi का इस साल अपना पूरा फोकस अपने दूसरे फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiaomi MIX FOLD 2 के लॉन्च पर है। लीक रिपोर्ट्स की माने तो शाओमी का अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन 360 हिंज मैकेनिज्म के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है जो 360 डिग्री हिंज के साथ आएगा। यानी शाओमी का यह फोल्डेबल दोनों डायरेक्शन में फ़ोल्ड किया जा सकता है।

Xiaomi MIX FOLD 2 कब होगा लॉन्च?

रिपोर्ट्स की माने तो Xiaomi MIX FOLD 2 स्मार्टफोन को इस साल जून में लॉन्च किया जा सकता है। शाओमी के इस फोन का मॉडल नंबर 22061218C और कोडनेम zizhan है। शाओमी का यह फोन फिलहाल सिर्फ चीन में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी का यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके साथ ही इस फोन की इंटरनल स्क्रीन 2.5K LTPO हाई रिफ़्रेश रेट वाला होगा। यह भी पढ़ें : Tecno का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Phantom X भारत में जल्द होगा लॉन्च, खूबियां ऐसी की रह जाएंगे दंग

इसके साथ ही एक्सटरनल स्क्रीन को लेकर किया जा रहा है कि इसका आसपेक्ट रेश्यो बेहतर होगा। इसके साथ ही फ़ोन लेस विजिबल क्रीम दिया गया है। इस साल स्मार्टफोन कंपनियों को क्रीज लैस डिस्प्ले से फोल्डेबल स्मार्टफोन को मार्केट में स्थिरता मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord 2 में फिर हुआ धमाका, कॉलिंग के दौरान यूजर के हाथ में फट गया वनप्लस का स्मार्टफोन

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Asus 8z स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here