सॉलिड बॉडी वाला मिलिट्री ग्रेड Rugged SmartPhone Nokia XR20 लॉन्च, गिरने और टकराने पर भी नहीं बिगड़ेगा कुछ

नोकिया का यह नया रग़्ड फोन scratch-resistant, drop-resistant, temperature-resistant, water-resistant के साथ-साथ kid & pet resistant भी है जिसे Gorilla Glass Victus से प्रोटेक्ट किया गया है।

Join Us icon
nokia xr30 rugged smartphone photo leaked
Nokia XR20

Nokia ने मोबाइल मार्केट Feature Phone Nokia 6310 और लो बजट SmartPhone Nokia C30 लॉन्च करने के साथ ही अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए Rugged Phone Nokia XR20 भी पेश किया है। बेहद ही तगड़ी बिल्ड क्वॉलिटी और मजबूती से लैस यह मोबाइल फोन कंपनी की ओर से अभी यूरोपियन मार्केट में पेश किया गया है जो आने वाले दिनों में अन्य बाजारों में भी एंट्री लेगा। यह नया नोकिया फोन Military Grade सर्टिफाइड होकर आया यह 5G Nokia Phone पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स से लैस है जिसकी जानकारी आगे दी गई है।

Nokia XR20 की मजबूती

जैसा कि हमने अभी बताया कि एचएमडी ग्लोबल ने इस नोकिया फोन को Military Grade क्वॉलिटी पर बनाया है। यह rugged smartphone ड्यूरेबल व सॉलिड बॉडी पर बना है जो MIL-STD810H-certified है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को 1.8 मीटर की उंचाई से गिराने पर भी कुछ नहीं बिगड़ेगा। फोन की स्क्रीन को Gorilla Glass Victus से प्रोटेक्ट किया गया है जिसके चलते इस पर कोई स्क्रैच व खरोंच नहीं आ पाएगी। यानी इस फोन पर किसी भी तरह को कोई स्क्रीन ग्राड या कवर लगाने की जरूरत ही नहीं होगी।

Military Grade Rugged smartphone Nokia XR2 launched

Nokia XR20 को IP68 रेटिंग के साथ बाजार में उतारा गया है जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाता है। नोकिया का यह नया रग़्ड फोन scratch-resistant, drop-resistant, temperature-resistant, water-resistant के साथ-साथ kid & pet resistant भी है। यानी इस फोन को गिरने, फिसलने, टकराने, भीग जाने या फिर डिसप्ले पर कोई नुकीला सामान चलाए जाने पर भी कुछ नहीं बिगड़ेगा। मजबूत हार्डवेयर के चलते यह नोकिया फोन हर तरह के मौसम और वातावरण में आसानी से यूज़ किया जा सकेगा।

Military Grade Rugged smartphone Nokia XR2 launched

Nokia XR20 की स्पेसिफिकेशन्स

नोकिया एक्सआर20 को कंपनी की ओर से 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड है तथा 550निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह मोबाइल फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिया गया है। कंपनी इस फोन के साथ 3 साल की ओएस अपडेट और 4 साल की मासिक सिक्योरिटी अपडेट भी साथ में दे रही है। नोकिया ने अपने फोन को 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

Military Grade Rugged smartphone Nokia XR20 launched

फोटोग्राफी के लिए Nokia XR20 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह नया नोकिया मोबाइल 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पावर बैकअप के लिए 4,630एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग और 15वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस है।

Nokia XR20 की कीमत

नोकिया ने अपने इस नए रग़्ड स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट में पेश किया है जो फिलहाल यूएस मार्केट में लॉन्च हुआ है। इस फोन में 6GB RAM और 128GB internal storage दी गई है। Nokia XR20 को कंपनी की ओर से USD 550 में लॉन्च किया गया है तथा यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 40,999 रुपये के करीब है। नोकिया एक्सआर20 को Ultra Blue और Granite कलर में बाजार में उतारा गया है जो अमेरिकी बाजार में 24 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here