भारत में लॉन्च हुए ये प्रीमियम QLED+ टीवी, कीमत सिर्फ 13,900 रुपये से शुरू

Join Us icon
METZ Premium QLED+ TVs launched in India

नया और प्रीमियम टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है क्योंकि जर्मन ब्रांड METZ ने दमदार TVs की रेंज पेश की है। ब्रांड द्वारा भारतीय बाजार में 32 इंच से लेकर 65 इंच तक के टीवी लॉन्च किए गए हैं। सभी मॉडल में यूजर्स को QLED+ तकनीक, डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। आइए, आगे खूबियों और कीमत पर नजर डालते हैं।

METZ QLED+ टीवी की खूबियां

क्वांटम डॉट तकनीक के इस्तेमाल से इन टीवी में प्रीमियम QLED+ डिस्प्ले लगाया गया है। यह बेहतर कंट्रास्ट और विविद रंग प्रदान करता है। बेहतर मैट स्क्रीन अधिक सुखद और चमक-रहित देखने का अनुभव देती है। जबकि डॉल्बी विजन इमेज की ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और रंग सटीकता को बढ़ाता है। डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड आपको पूरी तरह से इमर्सिव ऑडियो अनुभव देने की क्षमता रखता है।

METZ QLED+ टीवी की रेंज में खोए हुए रिमोट कंट्रोल को खोजने का भी बिकल्प है। इसमें एक आसान तरीके से फाइंड रिमोट फीचर का उपयोग करते हुए इसे ढूढ़ा जा सकता है। उदहारण के रूप में समझा जाए तो यदि आप रिमोट कही रख कर भूल जाते हैं तो आपको टीवी में एक बटन दबाना होगा जिसके बाद रिमोट बीप करेगा। यह सुविधा रिमोट को जल्दी से ढूंढना आसान बनाती है और समय और परेशानी से बचाती है।

METZ Premium QLED+ TVs launched in India

METZ QLED+ टीवी को ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन प्राप्त है। जिसकी मदद से लंबे समय तक देखने पर भी ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। ये टेलीविजन स्क्रीन फ्लिकरिंग को कम करने या पूरी तरह से खत्म करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हैं। क्योंकि इन्हें फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है। इस तरह यूजर्स अपनी आँखों को बचा सकते हैं। यही नहीं टीवी में हाई क्वालिटी एक्सपीरियंस के लिए ए+ ग्रेड डिस्प्ले पैनल और आई केयर 3.0 तकनीक भी है।

METZ QLED+ की कीमत

  • जर्मन कंपनी METZ QLED+ के टीवी सेट्स 32 इंच से लेकर 65 इंच डिस्प्ले साइज में लॉन्च हुए हैं।
  • अगर बात करें सबसे छोटे 32 इंच QLED+ टीवी की तो इसकी शुरुआती कीमत मात्र 13,900 रुपये रखी गई है।
  • METZ QLED+ टीवी का सबसे हाई एंड मॉडल 65 इंच डिवाइस करीब 96,000 रुपये का पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here