इस वेब सीरीज के रिलीज होते ही Bihar में मचा था हंगामा, क्या आपने देखी?

Join Us icon
Maharani Web Series has connection with lalu yadav and rabri devi created rucks in bihar

OTT प्लेटफॉर्म पर अब तक ऐसे कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिन्हें लेकर किसी न किसी तरह का हंगामा जरूर हुआ है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पिछले साल Sony Liv पर एक ऐसी वेब सीरीज (Maharani) रिलीज हुई थी, जिससे बिहार की राजनीति में अचानक भूचाल आ गया था। हालांकि, यह पहली वेब सीरीज नहीं थी, जिसमें बिहार के गुंडा राज और राजनीति की उठा पटक को दिखाया गया था। इससे पहले फिल्म गंगाजल और अपहरण में भी बिहार के क्राइम और राजनीति का मिला-जुला असर दिखाया जा चुका है। लेकिन, माना जाता की महारानी सीधे तौर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके परिवार से प्रेरित थी।

इसलिए हुआ विवाद

SonyLIV की इस वेब सीरीज ‘महारानी’ (Maharani) को लेकर माना जाता है कि इसमें हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) से प्रेरित कैरेक्टर प्ले किया था और इसे ही लेकर सारा विवाद खड़ा हुआ। हालांकि, खुद हुमा कुरैशी ने साफ कहा था कि यह सीरीज किसी की जिंदगी से प्रभावित नहीं है। यह पूरी तरह एक काल्पनिक कहानी है।

Maharani Web Series has connection with lalu yadav and rabri devi created rucks in bihar

महारानी की कहानी

कुछ ही शब्दों में बयां करें तो महारानी की कहानी में आपको राजनीतिक दांव-पेंच, क्राइम और सत्ता में बने रहने की एक लालसा दिखाई देगी। दरअसल, इस वेब सीरीज में हुमा कुरैशी ‘रानी भारती’ नाम की महिला का रोल प्ले कर रही हैं, जिसके पति बिहार के मुख्यमंत्री (सोहम शाह) हैं। लेकिन रानी भारती के पति का नाम बिहार में हुए कई घोटालों में सामने आता है और वह जेल चले जाते हैं। इसके बाद रानी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाता है। सीरीज में सिर्फ राजनीतिक दांव पेंच ही नहीं बल्कि बिहार में क्राइम को भी बखूबी दिखाया गया है। साथ ही दिखाया गया है कि कैसे राज्य में दिन दहाड़े हत्या होती है और वह एक क्राइम स्टेट बनता है। सीरीज की कहानी को देखकर हम कहीं न कहीं एक असली बिहार को इसमें देख पाते हैं। इसे भी पढ़ें: Weekend का वार, इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाने आ रहीं ये फिल्में और शो, जानें कब और कहां देख सकेंगे

Maharani Web Series has connection with lalu yadav and rabri devi created rucks in bihar

जल्द आएगा महारानी सीजन 2

बता दें कि इस वेबसीरीज की मुख्य किरदार हुमा कुरैशी साफ तौर पर कहा था कि यह सीरीज किसी की जिंदगी से प्रभावित नहीं है। यह पूरी तरह एक काल्पनिक कहानी है। हालांकि, महारानी पर हो रही बहस फिर एक बार शुरू हो सकती है क्योंकि महारानी वेब सीरीज का दूसरा सीजन इस साल आ सकता है। खुद हुमा ने महारानी सीजन 2 की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी।

कहां देखें

Maharani वेब सीरीज के सोनि लिव पर देखा जा सकता है। इस सीरीज के कुल 10 एपिसोड हैं। इस सीरीज की एक खास बात यह कि हर एपिसोड के बाद आपका दूसरे एपिसोड से कनेक्शन बनता जाएगा। इस सीरीज को लेकर एक बात तो हम यह कह सकते हैं कि आपका एंटरटेनमेंट होना पक्का है। इसे भी पढ़ें: क्राइम और सस्पेंस से भरपूर हैं UP पर बनीं ये धांसू Web Series, एक बार देखना तो बनता है

लेटेस्ट वीडियो

इस सीरीज में हुमा कुरैशी के अलावा कई शानदार कलाकर मौजूद हैं। इस सीरीज की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सोहम शाह, इनाम उल हक, अमित साईल, प्रमोद पाठक और आदि मंझे हुए कलाकार शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here