आ रहा है नोकिया का नया लो कॉस्ट स्मार्टफोन Nokia G22, स्पेसिफिकेशन्स हुई उजागर

Join Us icon
low cost smartphone nokia g22 latest update specifications leaked
Nokia G21
Highlights

  • Nokia G22 बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है।
  • फोन का 4GB RAM वेरिएंट सामने आ गया है।
  • इस नोकिया मोबाइल में Unisoc T6061 प्रोसेसर मिलेगा।

Nokia G21 स्मार्टफोन पिछले साल इंडिया में लॉन्च हुआ था जो 12,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं अब कंपनी इसी मोबाइल फोन का अपग्रेडेड वर्ज़न Nokia G22 लाने की तैयारी कर रही है। यह नया नोकिया फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठा है। ​इस लिस्टिंग के बाद माना जा रहा है कि कंपनी बेहद जल्द अपनी ‘जी’ सीरीज़ का यह नया मोबाइल फोन बाजार में उतार देगी।

Nokia G22

  • 4GB RAM
  • Android 12
  • Unisoc T606 processor
  • नोकिया जी22 गीकबेंच पर अपने नाम के साथ ही लिस्ट हुआ है जहां फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट सामने आया है। हालांकि यह तय माना जा सकता है कि मार्केट में यह मोबाइल एक से अधिक मैमोरी वेरिएंट्स में एंट्री लेगा। इस नोकिया फोन में यूनिएसओसी टी606 प्रोसेसर दिए जाने का खुलासा हुआ है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करेगा।

    low cost smartphone nokia g22 latest update specifications leaked

    Nokia G22 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा जो स्टॉक एंड्रॉयड यूआई होगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस मोबाइल फोन में माली-जी57 जीपीयू दिए जाने का खुलासा भी गीकबेंच पर हो गया है। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो नोकिया जी22 को सिंगल-कोर में 308 और मल्टी-कोर में 1094 स्कोर प्राप्त हुआ है। यह भी पढ़ें: 16 फरवरी के लॉन्च से पहले ही iQOO Neo 7 5G के रैम वेरिएंट्स व प्राइस का हुआ खुलासा

    Nokia G21

  • 6.5″ 90Hz Display
  • Unisoc T606 processor
  • 6GB RAM + 128 GB Storage
  • 50MP Triple Rear Camera
  • 18W 5,050mAh Battery
  • नोकिया जी21 स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की लार्ज वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है और 400निट्स ब्राइटनेस व सनलाईट ब्राइटनेस बूस्ट जैसे फीचर्स से लैस है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ Unisoc T606 चिपसेट दिया गया है।

    low cost smartphone nokia g22 latest update specifications leaked

    फोटोग्राफी के लिए नोकिया जी21 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/1.8 अपर्चर 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। पवार बैकअप के लिए नोकिया जी21 में 18वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस 5,050एमएएच बैटरी दी गई है

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here