Vivo Y56 5G फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक

Highlights

Vivo Y100 24,999 रुपये की कीमत पर इंडिया में लॉन्च हो गया है और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। वहीं अब इसी सीरीज़ के एक और नया कम कीमत वाले 5जी फोन Vivo Y56 5G की खबर सामने आ रही है कि यह वीवो मोबाइल बेहद जल्द भारत में लॉन्च होने जा रहा है। एक नए लीक में वाई56 5जी फोन की स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठ गया है और यह स्मार्टफोन 8GB RAM तथा MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर पर लॉन्च होगा।

Vivo Y56 5G

वीवो वाई56 5जी फोन की जानकारी टिपस्टर पारस गुगलानी के जरिये सामने आई है। ट्वीट के जरिये फोन के बैक पैनल की फोटो के साथ ही उसकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी गई है। लीक में दावा किया गया है कि यह वीवो फोन मीडियाटेक के डिमेनसिटी 700 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा जो डुअल मोड 5जी SA/NSA सपोर्ट करेगा। बताया गया है कि इस स्माटफोन में एंड्रॉयड 12 ओएस देखने को मिलेगा।

Vivo Y55

Vivo Y56 5G फोन का सिंगल मैमोरी वेरिएंट ही फिलहाल सामने आया है जिसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दिए जाने की बात कही गई है। लीक के अनुसार यह स्मार्टफोन 6.5 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट करेगा जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगा। फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। यह भी पढ़ें: आ रहा है नोकिया का नया लो कॉस्ट स्मार्टफोन Nokia G22, स्पेसिफिकेशन्स हुई उजागर

Vivo Y100 5G

वीवो वाई100 5जी फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ 24,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस 13 के साथ 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। यह वीवो फोन 8जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है।

Vivo Y100 5G 6.38 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई100 के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल बोका लेंस + 2 मेगापिक्सल सुपर मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा इसे फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस 4,500एमएएच बैटरी दी गई है।