सस्ते 5जी फोन Vivo Y37 और Vivo Y37m चीन में हुए लॉन्च, जानें क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

वीवो ने अपनी ‘वाई’ सीरीज का विस्तार करते हुए दो नए मोबाइल फोन पेश किए हैं। कंपनी की ओर से Vivo Y37 5G और Vivo Y37m 5G फोन चीन में लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन लो बजट सेग्मेंट में आए हैं जो MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर काम करते हैं। वीवो वाई37 5जी तथा वाई37एम 5जी फोन की कीमत तथा स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y37 और Y37m की कीमत

Vivo Y37 प्राइस

  • 4GB RAM + 128GB Storage – 1199 yuan (13,790 रुपये)
  • 6GB RAM + 128GB Storage – 1499 yuan (17,250 रुपये)
  • 8GB RAM + 128GB Storage – 1799 yuan (20,690 रुपये)
  • 8GB RAM + 256GB Storage – 1999 yuan (22,990 रुपये)
  • 12GB RAM + 256GB Storage – 2099 yuan (24,150 रुपये)

Vivo Y37m प्राइस

  • 4GB RAM + 128GB Storage – 999 yuan (11,490 रुपये)
  • 6GB RAM + 128GB Storage – 1499 yuan (17,250 रुपये)
  • 8GB RAM + 256GB Storage – 1999 yuan (22,990 रुपये)

चीन में वीवो वाई37 और वाई37एम 5जी फोन तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च हुए हैं जिन्हें Distant green mountains, Lingguang Purple और Moon Shadow Black का नाम दिया गया है। ये दोनों मोबाइल फोन भारतीय बाजार में लॉन्च होंगे या नहीं, यह अभी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।

Vivo Y37 और Y37m की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.56-इंच 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले
  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300
  • 8जीबी वचुर्अल रैम
  • 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 15वॉट 5,000एमएएच बैटरी

प्रोसेसर : वीवो वाई37 और वाई37एम 5जी फोन MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किए गए हैं। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इनमें Mali-G57 जीपीयू मौजूद है।

मैमोरी : ये दोनों स्मार्टफोन Memory fusion तकनीक से लैस है जो मोबाइल की फिजिकल रैम में 8GB वुचर्अल रैम जोड़कर उसकी ताकत बढ़ाती है। Vivo Y37m जहां 8GB RAM पर लॉन्च हुआ है वहीं Vivo Y37 में 12GB RAM दी गई है। दोनों मोबाइल 128GB और 256GB स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।

डिस्प्ले : ये वीवो स्मार्टफोन 20.15:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बने हैं जो 1612 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56-इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट करते हैं। फोन स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए वीवो मोबाइल्स में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इनके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल मेन सेंसर तथा फ्लिकर इंटरफेरेंस कम करने वाला सेकेंडरी एंटी-स्ट्रोब सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y37 और Vivo Y37m 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो वाई37 तथा वीवो वाई37एम 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस दोनों स्मार्टफोंस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 15वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है।

ओएस : Vivo Y37 5G तथा Vivo Y37m 5G फोन को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन OriginOS 14 पर काम करते हैं।

अन्य फीचर्स : ये दोनों वीवो स्मार्टफोन डुअल 5जी सिम सपोर्ट करते हैं। इनमें 3.5एमएम ऑडियो जैक, ओटीजी, ब्लूटूथ, वाईफाई तथा साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन्स भी मिलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here