4GB रैम वाला LG W31 होने वाला है लॉन्च, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
5 cheapest latest low budget non chinese smartphone in india

Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन से मुकाबला करने के लिए LG काफी समय से अपने नए और शानदार स्मार्टफोन्स को टेक मार्केट में पेश कर रहा है। वहीं, अब सामने आई खबर के अनुसार LG अपनी W-Series के अंतर्गत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जिसका नाम LG W31 होगा। वहीं, यह फोन ऑफिशियल होने से पहले अब गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। इसके अलावा फोन का पहली झलक भी इस लिस्टिंग में देखने को मिली है। पहली नजर में यह फोन LG W30 Plus का अपग्रेडेड वर्जन लग रहा है। आइए आगे एक नजर डालते हैं एलजी डब्लू31 के फीचर्स और डिजाइन पर।

डिजाइन

लिस्टिंग में फोन का फ्रंट लुक सामने आया है, जिसके अनुसार स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन होगा, जिसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कैमरा प्लेस किया जाएगा। गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट इमेज के अनुसार हैंडसेट में राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन होगा। इसके अलावा लेफ्ट में एक और बटन दिखाई दे रहा है जो कि वॉयस असिसटेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसे भी पढ़ें: LG ला रहा क्वाड कैमरे और पंच-होल डिसप्ले वाला K92 5G स्मार्टफोन, रेंडर्स हुए लीक
image-4-420x420

स्पेसिफिकेशन्स

लिस्टिंग के अनुसार LG W31 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 चिपसेट होगा और इसमें 4GB की रैम होगी। इसके अलावा गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में पता लगा है कि फोन की स्क्रीन का साइज 720 x 1600 होगा। हालांकि, फोन के स्क्रीन साइज को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दूसरी ओर कहा जा रहा है कि W31 में 6.5-इंच का डिसप्ले होगा। वहीं, लिस्टिंग के अनुसार डिवाइस एंडरॉड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। इसे भी पढ़ें: एलजी ने लॉन्च किए दो नए फोन LG K62 और LG K52, देखें फोन की अटरेक्टिव लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स

lg-w31-google-play-console-751x420

कैमरा

पिछले लीक के अनुसार, एलजी डब्ल्यू 31 को आईपीएस एलसीडी डिसप्ले के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, डिवाइस के पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, रियर कैमरा मॉड्यूल में 13MP का प्राथमिक कैमरा + 12MP + 2MP सेंसर होने की संभावना है। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा होने का अनुमान है। अफवाहों से यह भी पता चलता है कि LG W31 में पावरक बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी होगी। हालांकि, कंपनी की ओर से अबतक इस आगामी स्मार्टफोन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here