क्या आपने देखा लेनोवो का यह फोल्ड होने वाला टैबलेट

Join Us icon

पिछले कई साल से सैमसंग के फोल्डेबल टैबलेट की चर्चा हो रही है। खबर है कि इस साल के अंत तक कंपनी उसे पेश कर सकती है लेकिन सैमसंग के इस टैबलेट से पहले ही लेनोवो का फोल्डेबल टैबलेट चर्चा में आ चुका है। पिछले साल कंपनी ने इस टैबलेट के बारे में थोड़ी जानकारी दी थी वहीं आज एक बार फिर इसका डिसप्ले किया गया है।

खुलासा: क्वालकॉम के इस लेटेस्ट चिपसेट पर रन करेगा जियोफोन

लेनोवो के इस टैबलेट को मोड़कर एक स्मार्टफोन में तब्दील किया जा सकता है। लेनोवो के इस फ्लैक्सिबल डिवाईस की स्क्रीन 7.8-इंच है जिसे मोड़ने के बाद 5.5-इंच के फोन में बदला जा सकता है। लेनोवो ने अपने इस डिवाईस को लेनोवो टेक वर्ल्ड 2017 के दौरान दुनिया के सामनें रखा है।

लेनोवो फोलियो कॉन्सेप्ट नाम से शुरू किया गया लेनोवो का यह प्रोजेक्ट बेहद ही शानदार और अद्भुत है। लेनोवो के इस गैजेट को यूजर्स अपने उपयोग अनुसार बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट तथा ज़ेब में रखने वाले स्मार्टफोन के बदल सकते है। कमाल की बात यह है कि दोनों ही रूप के यह डिवाईस 1440×1920 रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगा।

लेनोवो का यह डिवाईस एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 चिपसेट पर रन करता है। वहीं साथ ही यह भी माना जा रहा है कि बाजार में लॉन्च होते वक्त इस डिवाईस की स्पेसिफिकेशन्स में बदलाव किए जा सकते हैं।

डुअल स्क्रीन और डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ एलजी क्यू8, जानें इस फोन के बारे में सब कुछ

आपको याद दिला दें कि पिछले साल लेनोवो ने एक ऐसे फोन को टेक जगत के समक्ष पेश किया था जिसे कलाई पर किसी घड़ी की तरह बांधा जा सकता है। इस बात में कोई दोराय नहीं कि लेनोवो कि यह तकनीक बेहद खास और दिल को भाने वाली है। लेकिन कंपनी कब तक अपने इन प्रोजेक्ट्स को मार्केट में आम जनता के लिए पेश करेगी इस बाबत अभी कुछ भी कहना जल्दी होगी।